साल 2017 में इंटरनेट पर छाए रहे ये 5 टू-वीलर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2017 टू वीलर्स लॉन्चेज के लिहाज से मिलाजुला साल रहा। कुछ टू वीलर्स को बहुत पसंद किया गया तो कुछ को ग्राहकों ने नकार दिया। हम आपको ऐसे ही पांच टू वीलर्स के बारे में बता रहे हैं जो कि इंटरनेट पर इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए गए और हिट रहे...
केटीएम ड्यूक
2017 KTM 390 Duke को इसी साल लॉन्च किया गया। इसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यही वजह है कि 2017 में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने टू वीलर्स में शामिल रही। आॅस्ट्रियन कंपनी केटीएम ने नई ड्यूक 250 और अपडेटेड 200 ड्यूक को भी इसी साल भारत में लॉन्च किया। 2017 KTM 390 Duke को भारत में 2.25 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया।
होंडा ऐक्टिवा
देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर होंडा ऐक्टिवा ने इस लिस्ट में जगह बनाई है। कंपनी ने इस साल ऐक्टिवा का चौथी जेनरेशन वाला मॉडल लॉन्च किया। Honda Activa 4G के एक्सटीरियर में कुछ बदलावों के साथ ही मोबाइली चार्जिंग पॉइंट भी दिया गया है। इंडियन टू वीलर मार्केट में इसकी एक्स शोरूम कीमत 51,234 रुपए है। इसका मुकाबला टीवीएस ज्यूपिटर और हीरो ड्यूट से होता है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक
Classic 350 भारत में रॉयल एनफील्ड की सर्वाधिक बिकने वाली मोटरसाइकल है। यही वजह है कि इंटरनेट पर भी यह हिट रही। कंपनी ने इस साल क्लासिक 350 Gunmetal Grey और Classic 500 Stealth Black को लॉन्च किया। इन्हें क्रमश: 1.59 लाख और 2.05 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया।
टीवीएस अपाचे
टीवीएस के इस फ्लैगशिप प्रॉडक्ट को भी लोगों ने इंटरनेट पर खूब सर्च किया। टीवीएस ने कुछ दिनों पहले ही अपाचे का नया मॉडल, Apache RR 310 लॉन्च किया। इसके एक तरह से इंडियन टू वीलर मार्केट को हिलाकर रख दिया। इसे साल का सबसे बड़ा टू वीलर लॉन्च भी माना गया। इसके 2.05 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया।
बजाज पल्सर
बजाज की 2001 से यह सबसे पॉप्युलर बाइक है। इसका ब्रैंड इतना मजबूत है कि इसे इंटरनेट पर खूब सर्च किया गया। कंपनी ने हाल ही इस बाइक का ब्लैक पैक एडिशन मॉडल लॉन्च किया और पल्सर 150, पल्सर 180 और पल्सर 220एफ को कॉस्मेटिक मेकओवर दिया।
Created On :   1 Jan 2018 11:38 AM IST