TVS ने चुपचाप बढ़ाई Apache RR 310 की कीमत, जानें नए दाम

The Price Of TVS Apache RR 310 Hiked, Now Costs rs 2.23 Lakh.
TVS ने चुपचाप बढ़ाई Apache RR 310 की कीमत, जानें नए दाम
TVS ने चुपचाप बढ़ाई Apache RR 310 की कीमत, जानें नए दाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। TVS मोटर्स ने खामोशी से भारत में अपनी सबसे महंगी बाइक अपाचे आरआर 310 की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को दिल्ली में 2.05 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया था जो अब बढ़कर 2.23 लाख रुपये हो गई है। TVS अपाचे आरआर 310 की कीमत में 18,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जहां TVS ने फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने से इंंकार कर दिया है, वहीं कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बढ़ी हुई कीमत अपडेट कर दी गई है। जब हमने TVS के कुछ डीलर्स से बात की जो अपाचे आरआर 310 रिटेल करते हैं, उन्होंने इस बात की पुष्टि की है और यह भी दावा किया है कि बढ़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल 2018 से लागू कर दी गई हैं। अब TVS मोटर्स की ओर से आधिकारिक घोषणा ही बाकी रह गई है। 
 

Related image

 

TVS अपाचे RR 310 की अंडरपिनिंग BMW G 310 R से ली गई हैं और BMW और TVS की साझेदारी का परिणाम है। TVS मोटर्स ने अपाचे RR 310 में 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व, सिंगल सिलेंडर, रिवर्स इन्क्लाइंड 312cc इंजन दिया है। यह इंजन 9700 rpm पर 33.5 bhp पावर और 7700 rpm पर 27.3 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। रिवर्स इन्क्लाइंड इंजन बाइक के अगले व्हील के नजदीक बना रहता है और लेकिन इसके स्विंगआर्म लंबे हैं और व्हीलबेस छोटा है।

 

Image result for TVS Apache RR 310 black

 

बाइक में स्टील फ्रेम के साथ स्प्लिट चेसिस डिजाइन इस बाइक को काफी ज्यादा कठोर बनाते हैं और कंट्रोल भी बेहतर करते हैं। कंपनी ने TVS अपाचे RR 310 के फ्रंट में कायाबा फोर्क और कायाबा मोनोशॉक पिछले हिस्से में दिया है। ब्रेकिंग के मामले में भी बाइक को काफी बेहतर बनाया गया है। डुअल चैनल ABS के साथ बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट पैनल लगाया गया है जो मल्टिपल इंफर्मेशन डिस्प्ले का भी काम करता है। बाइक में एलईडी प्रोजैक्टर हैडलैंप्स लगाए गए हैं और एलईडी टेललाइट्स के साथ टर्न इंडिकेटर्स भी एलईडी हैं।

 

Image result for TVS Apache RR 310 black

 

इस बाइक को TVS डिज़ाइन टीम ने डिज़ाइन किया है और इस बाइक की स्पीड BMW जी 310 आर से भी बेहतर है. टेस्टिंग के दौरान इस बाइक की टॉप स्पीड 163 किमी/घंटा मापी गई थी. एंट्रीलेवल परफॉर्मेंस मोटरसाइकल सैगमेंट में इस बाइक का मुकाबला महिंद्रा मोजो, बजाज डॉमिनार, KTM 390 ड्यूक, KTM RC 390 और बेनेली 302 आर जैसी बाइक्स से होने वाला है. पूरी दुनिया में इस बाइक के एक ही स्पेसिफिकेशन वाला मॉडल बेचा जाएगा और अपाचे RR 310 को TVS ने रैड और मैट ब्लैक कलर में लॉन्च किया है.

 

Created On :   4 April 2018 9:57 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story