Renault साल 2018 में लाएगी 7 सीटर Kwid

The renault planning to launch 7 seater kwid in india in 2018
Renault साल 2018 में लाएगी 7 सीटर Kwid
Renault साल 2018 में लाएगी 7 सीटर Kwid

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Renault 2018 में Kwid का 7-सीटर संस्करण भारत में लांच करेगी। इस कार का कोडनेम है RBC और उम्मीद की जा रही है की इसकी लम्बाई 4 मीटर से भी कम होगी। हमें लगता है कि ये दिखने में Datsun Go+ की तरह होगी। Datsun Go+ भी 7-सीटर है और इसकी लम्बाई भी 4 मीटर से भी कम है।  उम्मीद की जा रही है कि MPV के बजाये Kwid एक stationwagon होगी। कंपनी की योजना है कि इसे बनाने के लिए CMF (कॉमन मोड्यूल फैमिली) आर्किटेक्चर को बुनियाद की तरह इस्तेमाल किया जाये। Renault लम्बे CMF प्लेटफार्म पर ही एक और कार बनाने की तैयारी कर रही है। हमारा मानना है कि ये Kwid पर आधारित एक compact sedan होगी।

 

renault kwid 7 seater के लिए इमेज परिणाम

Renault के Gerard Detourbet, जिन्हें Kwid के जनक के रूप में जाना जाता है, उनका कहवना है कि ये तो साफ़ है की हमने इस प्लेटफार्म  को सिर्फ एक कार के लिए नहीं बनाया है। हम किसी भी एक प्लेटफार्म पर आधारित काफी कुछ बना सकते हैं। ऐसा केवल इसलिए नहीं क्योंकि हम कई तरह की बॉडीज का इस्तेमाल इस प्लेटफार्म पर कर सकते हैं पर इसलिए भी कि इसमें कई संभावित ब्रांडिंग विकल्प भी हैं।  जी हां, अंत में हमारे पास इस प्लेटफार्म पर आधारित कई मॉडल्स होंगे।

Kwid इस फ्रेंच ऑटोमेकर के लिए भारत में सबसे ज्यादा सफल कार रही है और इसने लांच के 26 महीने में 200,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचने में सफलता प्राप्त की है। इस कार के साथ विकल्प के तौर पर 2 इंजन उपलब्ध कराये गए हैं और दोनों ही 3-सिलिंडर पेट्रोल यूनिट हैं। जहां पहले संस्करण में आपको मिलता है 800cc इंजन वहीं दूसरा संस्करण 1,000cc इंजन के साथ बाज़ार में लांच किया गया था।

हमें उम्मीद है कि RBC कोडनेम वाली इस 7-सीटर Kwid में एक बड़े और ज्यादा ताकतवर इंजन (67 BHP-91 NM) का इस्तेमाल होगा। इतना बड़ा इंजन भारतीय परिस्थितियों में Kwid प्लेटफार्म के लिए पर्याप्त होना चाहिए क्यों की ये वजन में काफी  हल्की है, Datsun Go+ भी ऐसे ही कुछ इंजन फीचर्स के साथ बाज़ार में लांच की गयी थी मगर इसका इंजन  1.2 लीटर था।|

संबंधित इमेज

Kwid 1.0 की ही तरह ये 7-सीटर बाज़ार में 5-स्पीड मन्युअल गियरबॉक्स और AMT विकल्प के साथ लांच की जाएगी।  उम्मीद की जा रही है की कार को 2018 इंडियन ऑटो एक्सपो में कंपनी की शो-स्टोपर के तौर पर प्रदर्शित किया जायेगा। क्योंकि कार  सस्ते  प्लेटफार्म पर आधारित है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि Renault की इस नयी RBC 7-सीटर की कीमत काफी कम होगी।

 

इसकी शुरुआती कीमत 500,000 रूपए से भी कम होने की उम्मीद है | इस RBC की कीमत उम्मीद है कि वहीँ से शुरू होगी जो Kwid के टाप-एंड Climber AMT मॉडल की है (तकरीबन 450,000 रूपए) | Kwid की ही तरह इस RBC 7-सीटर का निर्माण Renault-Nissan के चेन्नई में मजूद संयुक्त उत्पादन संयंत्र में होने की उम्मीद है |

Created On :   12 Dec 2017 10:08 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story