ओरिजनल से ज्यादा स्टाइलिश दिखती हैं Hyundai की ये Elite i20
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai की Elite i20 को हम आसानी से इंडिया की सबसे अच्छी दिखने वाली प्रीमियम हैचबैक का खिताब दे सकते हैं। वहीं विज़ुअल मॉडिफिकेशन के लिए कार एक बेहतरीन प्लेटफार्म है। आज हम भी आपको कुछ ऐसी एलीट i20 दिखाने जा रहे हैं जो ओरिजनल से भी सुंदर और स्टाइलिश हैं। इन कारों में पेंट जॉब, मॉडिफिकेशन, एक्सटीरियर वर्क, हेड लाइट्स और नई बॉडी किट लगाकर शानदार लुक दिया है। तो पश हैं आपके सामने कुछ शानदार मोडिफॉइड की हुई Elite i20.
बैंगलोर की Motormind Automotive Design ने i20 Elite के लिए ऐसी बॉडी किट बनायी है जो इस हैचबैक को और भी शार्प लुक देती है। ये कस्टम कार ऐसे लोगों के लिए बेहतरीन है जो कर्व की जगह एज की तलाश में हैं। इसमें साइड की ओर भी बदलाव किये गए हैं और यहां साइड स्कर्ट उपस्थित हैं।
जहां रियर बम्पर पर स्प्लिट स्टाइल डिफ्यूजर है वहीं पीछे में हैच लिड स्पॉइलर गाड़ी के स्पोर्टी स्टाइल को और निखार लाता है। एंजेल रिंग वाले प्रोजेक्टर हेडलैंप और फ्रंट बम्पर पर एलइडी डेटाइम रनिंग लाइट इस गाड़ी के दूसरे रोचक पुर्जे हैं।
कोयम्बटूर की Kit Up! अपने बॉडी किट्स के लिए जाना जाता है। कुछ काफी सुन्दर कुछ लीक से हट कर। यहां i20 Elite की सुन्दरता निखर कर सामने आई है। इस कार में बेहतरीन दिखने वाला पीले रंग का रैप है और काले रेंज के अलॉय व्हील्स, टेल लैंप और रूफ इसे शानदार लुक देते हैं।
इसमें एंजेल आईज के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप भी है। वहीं इंटीरियर में लेदर का लक्ज़री मेकओवर है। और फाइनल प्रोडक्ट काफी आकर्षक दिखता है। ये कार जब सड़कों पर चलती है तो लोग दिल थाम के इसे दर तक निहारते हैं। मॉडिफिकेशन के लिए एक कार एक मिसाल है।
लो-राइडर
जब ये i20 Elite रोड पर चलती है तो ये शानदार दिखती है। ये नीली कार लोगों को अपने ओर खींचती है। इस कार में सस्पेंशन लोअर करने और 17-इंच के रिम वाले लो-प्रोफाइल टायर्स के चलते ये बेहतरीन दिखती है। इस कार में एक बॉडी किट भी है जो इसके लोअर किये गए स्टांस को और शानदार बनाती है। वहीं इसके कस्टमाइज्ड हेडलैंप और टेल लैंप इसके अन्य बदलावों में शामिल हैं।
वाइड-बॉडी i20
मिलिए इंडिया की इकलौती वाइड-बॉडी i20 से। Drift Automotive Design ऐसे बॉडी किट्स बनाती है जिसमें आगे और पीछे के बम्पर, साइड स्कर्ट और कस्टम व्हील आर्च शामिल है। इस कार में 16-इंच के रिम्स, लो-प्रोफाइल रबर और TEIN सस्पेंशन है। ये कार जितनी सुंदर है उतनी है तेज तर्रार भी है।
Custom Blue Wrap
अगर अच्छे से बॉडी रैप किया जाए तो किसी भी गाड़ी के लुक को बदलना काफी आसान है। अच्छे बॉडी रैप आपको पेंटिंग के झंझट से बचाते हैं और आप ओरिजिनल पेंट को सुरक्षित भी रख सकते हैं। ऊपर जो i20 आपने देखी उसे बेहतरीन ढंग से बॉडी रैप किया गया। तस्वीर में जब ये कार इतनी सुंदर दिख रही है, तो ये बात पक्की है कि इस को लोग एक बार मुड़ के जरूर देखते होंगे।
Created On :   16 Jan 2018 11:40 AM IST