2020 तक 10 इलैक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की तैयारी में TOYOTA
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की कार-मेकर कंपनी टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन ने घोषणा की है कि कंपनी 2020-2030 के बीच इलैक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करते हुए बहुत सी कारें लॉन्च करने वाली है। टोयोटा की इलैक्ट्रिक वाहन नीति के मध्य में बहुत प्रकार के इलैक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन है जिनमें - हाईब्रिड इलैक्ट्रिक वाहन, प्लग-इन हाईब्रिड इलैक्ट्रिक वाहन, बैटरी इलैक्ट्रिक वाहन और फ्यूल सेल इलैक्ट्रिक वाहन शामिल हैं। साल 2030 तक टोयोटा ने 55 लाख इलैक्ट्रिक कारें बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिनमें 10 लाख बूंद भर पेट्रोल-डीजल के बिना चलने वाले इलैक्ट्रिक वाहन शामिल हैं। कंपनी 2020 में फ्यूल सेल इलैक्ट्रिक वाहनों को पैसेंजर और कमर्शियल दोनों प्रकार में लॉन्च करेगी।
2025 के आस-पास टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन और लैक्सस की सभी कारें या तो पूरी तरह इलैक्ट्रिक वाहन होंगी या फिर इलैक्ट्रिक विकल्प के साथ उपलब्ध होंगी। यह लगातार इलैक्ट्रिक मॉडल की बढ़ोतरी करने और इन्हें समय पर उपलब्ध कराने से संभव होगा। इसका परिणाम यह होगा कि सिर्फ ईंधन से चलने वाले वाहन मॉडल की संख्या शून्य हो जाएगी। इसे साकार करने के लिए टोयोटा पूरी दुनिया में 2020 की शुरुआत में 10 बैटरी इलैक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने वाली है जिसकी शुरुआत चीन से की जाएगी। इसके बाद कंपनी इन कारों को जापान, भारत, यूनाइटेड स्टेट्स और यूरोप में भी लॉन्च करेगी।
कार में लगने वाली बैटरी के लिए भी टोयोटा ने पैनासॉनिक के साथ मिलकर काम करने का फैसला लिया है। यह नई-जनरेशन की ज्यादा कारगर बैटरी होंगी और 2020 तक इस बैटरी का व्यवसायिक इस्तेमाल शुरू हो, ये कंपनी का लक्ष्य है। टोयोटा और पैनासॉनिक मिलकर अध्ययन करेंगे कि मिलकर इलैक्ट्रिक कार की बैटरी बनाने के व्यापार कितन व्यापक होगा और ऑटोमोबाइल सैक्टर में बेहतर बैटरी मुहैया कैसे कराई जाए। गौरतलब है कि विश्व में बढ़ते प्रदूषण का इलैक्ट्रिक व्हील समाधान है और पूरी दुनिया में सभी लागों को इलैक्ट्रिक वाहनों में ही ऑटोमोबाइल का भविष्य नज़र आ रहा है।
Created On :   21 Dec 2017 9:49 AM IST