ट्रायम्फ टाइगर 1200 (2022) भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Triumph Tiger 1200 (2022) launch in India, know price and features
ट्रायम्फ टाइगर 1200 (2022) भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
एंडवेंचर बाइक ट्रायम्फ टाइगर 1200 (2022) भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
हाईलाइट
  • चार वैरिएंट में लॉन्च की गई है टाइगर 1200 (2022)
  • शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 19.19 लाख रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी Triumph (ट्रायम्फ) ने अपनी नई टाइगर 1200 (2022) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नई बाइक को कंपनी ने पूरे लाइनअप में सबसे बड़ा इंजन और सबसे अधिक फीचर्स से लैस किया है। Triumph Tiger 1200 (2022) को चार वैरिएंट में पेश किया गया है। इसमें जीटी प्रो, जीटी एक्सप्लोरर, रैली प्रो और रैली एक्सप्लोरर वैरिएंट शामिल हैं।

बात करें कीमत की तो, इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 19.19 लाख रुपए रखी गई है, जो कि जीटी प्रो मॉडल के लिए है। वहीं रैली प्रो की कीमत 20.19 लाख रुपए, जीटी एक्सप्लोरर की 21.69 लाख रुपए और रैली एक्सप्लोरर वैरिएंट की कीमत 21.69 लाख रुपए है। 

फीचर्स
नई टाइगर 1200 टीएफटी डिस्प्ले 7-इंच ब्लूटूथ के साथ आती है। इसके अलावा इसमें लीन सेंसिटिव कॉर्नरिंग लाइट्स, इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन, 6 राइडिंग मोड्स, अप/डाउन क्विकशिफ्टर, हिल होल्ड, क्रूज़ कंट्रोल, हीटेड ग्रिप्स और कीलेस ऑपरेशन जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। बाइक के एक्सप्लोरर वेरिएंट में टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हीटेड राइडर और पिलर सीटें मिलती हैं। बाइक में ब्लाइंड स्पॉट रडार सिस्टम दिया गया है, जो कि पीछे से आ रही गाड़ियों के बारे में साइड मिरर इंडिकेट करता है।

इंजन और पावर
नई 2022 ट्रायम्फ टाइगर 1200 में नया लिक्विड-कूल्ड, 1,160cc इनलाइन-थ्री-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,000rpm पर 147bhp और 7,000rpm पर 130Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

Created On :   24 May 2022 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story