TVS Radeon का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें क्या है खास

TVS Radeon special edition launched, know whats special
TVS Radeon का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें क्या है खास
TVS Radeon का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें क्या है खास
हाईलाइट
  • TVS Radeon दो वेरियंट- ड्रम और डिस्क में उपलब्ध है
  • इस एडिशन मैकेनिकली तौर पर कोई बदलाव नहीं किया है
  • स्पेशल एडिशन में दो कलर्स क्रोम-ब्लैक और क्रोम-ब्राउन हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की अग्रेणी टू व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर ने अपनी कम्यूटर ऑफ द ईयर मोटरसाइकल Radeon का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। स्पेशल एडिशन को दो कलर्स क्रोम-ब्लैक और क्रोम-ब्राउन में पेश किया गया है। यह बाइक दो वेरियंट- ड्रम और डिस्क में उपलब्ध है। इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 52,720 रुपए और डिस्क वेरिएंट की कीमत 54,820 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

आपको बता दें कि TVS Radeon अगस्त 2018 में लॉन्च की गई थी और इसके अब तक 2 लाख से ज्यादा ग्राहक हो चुके हैं। इस बाइक की लॉन्चिंग को एक साल पूरे हो गया है, जिसके सेली​ब्रेशन के लिए Radeon Special Edition लॉन्च किया है। यह इस साल सबसे ज्यादा अवॉर्ड पाने वाली कम्यूटर मोटरसाइकल है।  

स्पेशल एडिशन में क्या खास?
Radeon Special Edition में ब्लैक इंजन और गोल्ड फिनिश इंजन केस कवर दिया है। इसके फ्यूल टैंक पर पैड, फ्यूल टैंक कुशन (R लिखा हुआ), क्रोम रियर व्यू मिरर्स और कार्ब्युरेटर कवर दिए गए हैं। रेट्रो टच देते हुए इसकी सीट ब्राउन कलर में दी गई है।  

इंजन
इस बाइक में मैकेनिकली तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 109.7 cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7000 rpm पर 8 bhp का पावर और 5000 rpm पर 8.7 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 

माइलेज
कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 69.3 किलोमीटर प्रति लीटर है। बाइक की फ्यूल टैंक कपैसिटी 10-लीटर है।

Created On :   14 Sept 2019 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story