Royal Enfield ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में दर्ज की 23% ग्रोथ, जानें कितना बढ़ा निर्यात

Two-Wheeler Sales March 2018: Royal Enfield Posts 23% Growth In FY2017-18.
Royal Enfield ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में दर्ज की 23% ग्रोथ, जानें कितना बढ़ा निर्यात
Royal Enfield ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में दर्ज की 23% ग्रोथ, जानें कितना बढ़ा निर्यात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकल को लगातार पसंद किया जा रहा है जिसका प्रमाण मार्च 2018 का बिक्री अनुपात है जिसमें कंपनी ने पिछले साल मार्च की तुलना में 27% की ग्रोथ दर्ज की है। मार्च 2018 में रॉयल एनफील्ड ने अपनी बाइक्स की 76,087 यूनिट बेचीं जो मार्च 2017 में 60,113 थी। मार्च 2018 में दर्ज की गई ग्रोथ कंपनी के लिए कोई चौंकाने वाला आंकड़ा नहीं है, रॉयल एनफील्ड ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में दमदार ग्रोथ दर्ज की है। फायनेंशल ईयर 2017-18 में 8,20,492 यूनिट रॉयल एनफील्ड बाइक बिकी है जिसमें निर्यात की गई मोटरसाइकल भी शामिल है। पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 6,66,490 बाइक्स बेची थीं जिसमें बात साल 2017-18 के लिए 23% की ग्रोथ दर्ज की है।

 

Image result for two-wheeler-sales-march-2018-royal-enfield-

 

मार्च 2018 में रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री 74,209 यूनिट थी जो मार्च 2017 में 58,549 यूनिट थी और इसके साथ ही घरेलू बिक्री में 27% की ग्रोथ दर्ज की गई है। निर्यात की बात करें तो रॉयल एनफील्ड ने मार्च 2018 में 1878 बाइक्स निर्यात कीं जो आंकड़ा मार्च 2017 में 1564 यूनिट था, एक्सपोर्ट ग्रोथ 20% दर्ज की गई। पूरे वित्तीय वर्ष 2017-18 में रॉयल एनफील्ड ने घरेल बाजार में कुल 8,01,230 यूनिट मोटरसाइकल बेची जो आंकड़ा वित्तीय वर्ष 2016-17 में 6,51,107 यूनिट पर सिमट गया था। इसके साथ ही कंपनी ने घरेलू बाज़ार में 23% की ग्रोथ दर्ज की है।

 

Image result for two-wheeler-sales-march-2018-royal-enfield-

 

रॉयल एनफील्ड ने मार्च 2017 से मार्च 2018 के बीच कुल 19,626 यूनिट मोटरसाइकल का निर्यात किया है और 25% ग्रोथ दर्ज की है, वित्तीय वर्ष 2016-17 में निर्यात का आंकड़ा 15,383 यूनिट था। इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड का वित्तीय वर्ष 2018-19 भी बेहतरीन होने की उम्मीद है क्योंकि कंपनी जल्द ही अपनी पहली मिडलवेट मोटरसाइकल रॉयल एनफील्ड इंटरसैप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने वाली है। कंपनी इन दोनों मोटरसाइकल को पहले यूरोप में और फिर भारत में लॉन्च करने के बेहद करीब है।
 

Created On :   4 April 2018 10:35 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story