UBER की बिना ड्राइवर के चलने वाली कार की चपेट में आकर महिला की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूनाइटेड स्टेट्स और अमेरिका स्थित एरिजोना के टेम्पे में कार दुर्घटना में एक महिला की जान चली गई। उबर सेल्फ ड्राइविंग कार से हुई दुर्घटना के बाद पैदल जा रही महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर रूप से घायल महिला ने दम तोड़ दिया। यह पहली दुर्घटना हो सकती है जिसमें बिना ड्राइवर की कार से किसी पैदल यात्री की मौत हुई है। यह दुर्घटना ऑटोनोमस वॉल्वो XC90 से हुई है जिसने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मारी।
फिलहाल दुर्घटना के सटीक कारण की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है, लेकिन न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस ऑटोनोमस कार में स्टीयरिंग पर सेफ्टी के लिए ड्राइवर भी बैठा हुआ था। इस दुर्घटना के बाद उबर ने कुछ समय के लिए सभी सेल्फ ड्राइविंग कारों के अमेरिका में इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। कंपनी के सीईओ डारा खोसरोवशी ने ट्वीट कर पीड़ित परिवार के प्रति दुख व्यक्त किया है।
पिछले साल बिना ड्राइवर के चलने वाली उबर एसयूवी भी दुर्घटना का शिकार हुई थी और हैरानी की बात है कि वह भी वॉल्वो XC90 ही थी। पुलिस द्वारा की कई शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस दुर्घटना में दूसरी कार की गलती नहीं है क्योंकि वह टेढ़ी नहीं हुई थी। उस वक्त भी उबर ने एहतियाद के तौर पर अपने सभी ऑटोनोमस वाहनों के इस्तेमाल पर रोक लगा थी जिसके कुछ समय बाद इन्हें दोबारा शुरू कर दिया गया।
Created On :   24 March 2018 10:01 AM IST