लॉन्च से पहले फिर सामने आई Hyundai Creta Facelift की तस्वीरें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई बहुत जल्द इंडिया में अपनी पॉपुलर SUV क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है और हाल में इस कार की साफ-सुथरी फोटो ऑनलाइन लीक हो गई हैं। इस बार क्रेटा की जो तस्वीरें सामने आई हैं इनमें ये बिल्कुल साफ नजर आ रही है और पिछली बार की तरह कार पर कोई स्टीकर नहीं चिपकाया गया था। SUV में लगे प्रोजेक्टर हैडलैंप, LED डेटाइम रनिंग लैंप्स और डायमंड कट अलॉय व्हील्स को देखकर हम यह कह सकते हैं कि जो मॉडल स्पॉट हुआ है वो नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का टॉप मॉडल है। कंपनी ने इस अपडेटेड SUV में कई बदलाव किए हैं जिसके बाद इसे रिफ्रेश लुक मिला है। हमारा अनुमान था कि हुंडई अपडेटेड SUV क्रेटा को जुलाई 2018 तक लॉन्च करेगी, लेकिन फिलहाल ऐसा लग रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करने वाली है।
हालिया तस्वीरों को देखकर लगता है कि हुंडई ने 2018 क्रेटा फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर को नई डिजाइन और स्टाइल दिया है। नई क्रेटा में नई सिग्नेचर कास्केडिंग ग्रिल लगाई है जिसकी बॉर्डर क्रोम की है, नए प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ LED पेजिशन लाइट्स और नए अगले बंपर के साथ नई डिजाइन के फॉगलैंप्स और LED डेटाइम रनिंग लैंप्स लगाए गए हैं। 2018 क्रेटा फेसलिफ्ट के टॉप मॉडल को ऑरेंज और मरीना ब्ल्यू कलर स्कीम में भी पेश किया जाएगा।
तस्वीरों में दिखाई दिया है कंपनी ने कार में 17-इंच के डुअल टोन डायमंड कट अलॉय व्हील्स लगाए हैं और इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल वाले नए OVRM लगाए गए हैं। कार के डैशबोर्ड में भी कई बड़े बदलाव किए गए हैं जिनमें बड़ा 7-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है जो ऑडियो नेविगेशन से लैस है। इसके साथ ही कार में एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और मिरर लिंक के साथ कई कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
2018 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ पुश-बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल क्लॉक और ऐसे कई फीचर्स दिए हैं। सेफ्टी की बात करें तो SUV के साथ स्टैंडर्ड मॉडल में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है और कार के टॉप मॉडल के साथ 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। 2018 क्रेटा में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, स्टैटिक बेंडिंग लाइट्स और आईसोफिक्स बच्चों के लिए सीट की जगह जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
तस्वीरें : मोटोरॉइड्स
कंपनी ने नई क्रेटा के कोई भी तकनीकी बदलाव नहीं किया है और कार 1.4-लीटर डीजल, 1.6-लीटर पेट्रोल और 1.6-लीटर डीजल टॉप वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगी। जहां SUV के साथ पहले सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया जा रहा था, अब कंपनी नई क्रेटा के डीजल-पेट्रोल दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। हुंडई क्रेटा E, E+, S, SX, SX डुअल और टॉप मॉडल SX (O) जैसे 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया है।
Created On :   21 May 2018 9:22 AM IST