टेस्टिंग के आखिरी दौर में Mahindra की ये नई SUV, जल्द होगी लॉन्च
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महिंद्रा, सैंगयंग टिवोली को भारत में लॉन्च नहीं करेगी जिसकी जानकारी हम आपको पहले ही दे चुके हैं। इसकी जगह कंपनी बिल्कुल नई SUV बाजार में लॉन्च करने वाली है जो सैंगयंग टिवोली पर आधारित होगी। कंपनी ने इस कार को महिंद्रा S201 कोडनेम दिया है और यह SUV हाल ही में टेस्टिंग के दौरान भारत में स्पॉट हुई है। इससे पहले भी ये कार कई बार स्पॉट हुई है लेकिन इस बार स्पॉट हुई SUV में प्रोडक्शन रेडी टेललैंप्स के साथ चेन्नई के पास टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई। माना जा रहा है कि इस SUV को लेकर महिंद्रा की ये आखरी टेस्टिंग का दौर है और कंपनी इसका उत्पादन लगभग पूरा कर चुकी है।
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई कार के पिछले हिस्से की इमेज को देखकर पता चलता है कि इसमें बेहतरीन स्टाइल के एलईडी टेललैंप्स लगाए गए हैं। सामने आई फोटो में इस सबकॉम्पैक्ट SUV के रियर विंडशील्ड पर भी वाइपर लगाया गया है। इसके साथ ही कार के रियर बंपर पर प्लास्टिक क्लैडिंग लगाई गई है। कार पूरी तरह से केमूफ्लैग स्टीकर्स से ढंकी हुई थी, ऐसे में इसके स्टाइल और डिज़ाइन की ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। कार की कुछ पुरानी फोटोज़ के आधार पर हम कह सकते हैं कि महिंद्रा S201 सब-4 मीटर SUV नहीं होगी बल्कि सैंगयंग टिवोली के आकार की ही होगी। इससे पहले सामने आई फोटो में कार में लगे स्टार शेप के डुअल-5 स्पोक अलॉय व्हील्स भी दिखाई दिए थे।
महिंद्रा S201 के सामने वाले हिस्से के बारे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन महिंद्रा की कार डिज़ाइन के हिसाब से यह कार क्रोम ग्रिल, दमदार बंपर और ज्यादा प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ डुअल टोन कलर में लॉन्च की जा सकती है। कार में प्रोजैक्टर हैडलैंप्स के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, इलैक्ट्रिक ओवीआरएम के साथ टर्न सिग्नल लाइट और नए अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। महिंद्रा S201 में 1.6-लीटर की डीजल दिया जा सकता है और कंपनी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी इसे उपलब्ध करा सकती है। बता दें कि 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन पर कंपनी अभी काम कर रही है। महिंद्रा इस कार में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दे सकती है।
Created On :   23 Dec 2017 8:26 AM IST