अमेरिका की यह इलेक्ट्रिक कार कंपनी आ रही है भारत, इस शहर में खोलेगी अपना हेडक्वार्टर

US electric car company Fisker is coming to India, will open its headquarters hyderabad
अमेरिका की यह इलेक्ट्रिक कार कंपनी आ रही है भारत, इस शहर में खोलेगी अपना हेडक्वार्टर
ओशन इलेक्ट्रिक SUV अमेरिका की यह इलेक्ट्रिक कार कंपनी आ रही है भारत, इस शहर में खोलेगी अपना हेडक्वार्टर
हाईलाइट
  • कार 6.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी फिस्कर (Fisker) भारत में एंट्री करने जा रही है। कंपनी ने इसकी पूरी योजना बना ली है। हालिया जानकारी के मुताबिक, फिस्कर का दूसरा मुख्यालय हैदराबाद भारत में होगा। इसके साथ ही फिस्कर दूसरे मॉडल पियर इलेक्ट्रिक व्हीकल को स्थानीय रूप से बनाने और बेचने की भी योजना बना रही है। भारत में कंपनी का उद्देश्य EV के सॉफ्टवेयर और वर्चुअल विकास के लिए प्लांट लगाना है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने भारतीय संचालन को Fisker Vigyan India Pvt Ltd के नाम देगी। यही नहीं कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी Fisker Ocean EV SUV और Fisker PEAR EV लॉन्च करने की योजना बना रही है।

कंपनी के CEO हेनरिक फिस्कर ने एक बयान में कहा, "भारत  में हम एक रणनीति के साथ विस्तार करने जा रहे हैं। यही कारण है हमने पहले ही स्थानीय भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही हैदराबाद में हमारी टीम तैयार होगी। वहीं आगे कहा कि भारतीयों का टैलेंट हमें यहां फिस्कर ओशन व फिस्कर पियर की लांच करने में सहयोग करेगा।

वहीं रिपोर्ट की मानें तो, भारत में फिस्कर के पास 450 कर्मचारी हैं वहीं 200 अतिरिक्त कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुख्य रूप से यह प्लांट सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट,एम्बेडेड इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीन लर्निंग, वर्चुअल व्हीकल डेवेलपमेंट, डेटा एनालिटिक्स पर फोकस करेगा। हैदराबाद बाद स्थित हेडक्वार्टर सीधे कैलिफोर्निया के फिस्कर इंजीनियरों के साथ काम करेगा।

ओशन इलेक्ट्रिक SUV 
फिस्कर इसी साल नवंबर से ओशन इलेक्ट्रिक SUV का उत्पादन शुरू करने की योजना बना रही है। खास बात यह कि इस कार को पहले ही दुनिया भर में 40,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं। ओशन, फिस्कर की पहली इलेक्ट्रिक SUV होगी जिसे ऑस्ट्रिया में कंपनी के प्लांट में बनाया जाएगा। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी का एंट्री-लेवल मॉडल सिंगल चार्ज में 403 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम होगा। यह 6.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेगी। 

Created On :   15 April 2022 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story