VIDEO : यहां देखिए कैसे ABS ने बचाई बाइक राइडर की जान

video The Bajaj Dominar 400 Almost Hits Stroller, Saved by ABS
VIDEO : यहां देखिए कैसे ABS ने बचाई बाइक राइडर की जान
VIDEO : यहां देखिए कैसे ABS ने बचाई बाइक राइडर की जान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj Dominar एक पावरफुल और स्पोर्टी मोटरसाइकिल है जो काफी तेज रफ्तार से जा सकती है। इसमें ऑप्शनल ABS भी है, एक सेफ्टी फीचर जिसने कई Dominar राइडर्स की जिंदगी बचाई है। पेश है एक ऐसा वीडियो जिसमें आप खुद देख सकते हैं  कि कैसे ABS की वजह से Dominar पर सवार बाइकर की जान बच जाती है। आप यहां इसे खुद देख सकते हैं। वीडियो में देख सकते हैं ये बाइकर एक भीड़-भाड़ वाले इंडियन हाईवे पर तेज रफ्तार से जा रहा है और यहां कई गाडियां चल रही हैं और ट्रक जैसे कई वाहन खड़े भी हैं। एक सवारी होने के बावजूद ये बाइकर लगभग 140 किमी/घंटे की रफ्तार से जा रहा है, एक ऐसी खतरनाक रफ्तार जिसपर जान भी जा सकती है।

अचानक से ट्रक के पास एक खड़ा इंसान रोड को दौड़ कर पार करने की कोशिश करता है। बाइकर ब्रेक लगाता है और तुरंत ही बाइक 30 किमी/घंटे की रफ्तार गवां देती है, और उस बेवकूफ राहगीर से बाल-बाल बचती है। ये करीबी मामला हमें दिखाता है की इंडियन रोड्स पर तेज रफ्तार से चलना कितना खतरनाक है। बिना ABS वाली बाइक्स पर इतने तेज रफ्तार पर ब्रेक लगाने से चक्के जरूर लॉक हो जाते जिससे बाइक अनियंत्रित होकर स्किड हो जाती। और इतने भीड़ होने के चलते अगर ABS नहीं होता तो Dominar राइडर और सवारी काफी बुरी तरह से जख्मी हो सकते थे।

ये मुख्य कारण है है की ABS लगी हुई बाइक खरीदना कितना जरूरी क्यों है। तकनीक आपकी जान बचा सकती है और जब भी हो सके इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा ABS लगी हुई मोटरसाइकिल को चुनें।

ABS काम कैसे करता है?

ABS का मतलब anti-lock braking system है और ये ब्रकिंग प्रेशर को इस रूप से एडजस्ट करता है की इमरजेंसी में बाइक के ब्रेक अचानक से लगाने पर गाड़ी के चक्के लॉक ना हों। ये तकनीक अब एक लाख रूपए से सस्ती बाइक्स में भी उपलब्ध है। वहीं Dominar एक ड्यूल-चैनल संस्करण की कीमत 1.56 लाख रुपये है। Dual channel ABS का मतलब है की ABS दोनों चक्कों पर काम करेगा और single channel ABS का मतलब है की ABS सिर्फ आगे के चक्के में लगा है।

Created On :   3 March 2018 11:46 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story