Yamaha ने दो नए कलर्स में पेश की Cygnus Ray ZR, जानें कीमत

Yamaha Cygnus Ray ZR Gets Two New Colours, Armanda Blue And Rooster Red
Yamaha ने दो नए कलर्स में पेश की Cygnus Ray ZR, जानें कीमत
Yamaha ने दो नए कलर्स में पेश की Cygnus Ray ZR, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यामाहा मोटर इंडिया ने स्पोर्टी 113cc स्कूटर यामाहा सिग्नस Ray-ZR को भारत में दो नए कलर में पेश करने की घोषणा की है। दो नए कलर्स - अर्मान्डा ब्लू और रुस्टर रैड को मिलाकर अब यह स्टाइलिश 2018 सिग्नस Ray-ZR अब कुल 5 कलर्स में उपलब्ध होगी जिसमें पहले से उपलब्ध मैट ग्रीन, मावेरिक ब्लू और डार्कनाइट ब्लैक शामिल है। दाम की बात करें तो कंपनी ने नए कलर्स को पुरानी कीमत पे ही लॉन्च किया है। स्कूटर के ड्रम ब्रेक वाले वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 53,451 रुपए है, वहीं सिग्नस डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 55,898 रुपए रखी गई है और स्कूटर के डार्कनाइट मॉडल की कीमत 56,898 रुपए है। यामाहा ने दोनों नए कलर सिग्नस के सिर्फ डिस्क ब्रेक वेरिएंट में उपलब्ध कराए हैं। 

 

 

नए कलर्स और उनसे स्कूटर बिक्री की अनुमानित बढ़ोतरी पर यामाहा मोटर इंडिया की सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रॉय कुरियन ने कहा कि, “जहां टू-व्हीलर इंडस्ट्री ने 2017 में लगभग 8 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है, स्कूटर बाजार 12 प्रतिशत ग्रोथ के साथ अपना मोमेंटम बनाए रखने में कामयाब रहा है। ब्रांड कई सारी बेहतरीन स्कूटर्स बनाने की क्षमता रखता है जो ग्राहकों का दिल जीत लेंगी, खासतौर पर ट्रेंड के हिसाब से चलने वाले ग्राहकों को टर्गेट करके बनाई गई हैं। 2018 सिग्नस Ray-ZR को दिए नए कलर्स के साथ कंपनी इस सैगमेंट में नयापन बनाए रखने के लगातार काम कर रही है।”

 

Image result for Yamaha Cygnus Ray ZR

 

2018 यामाहा सिग्नस Ray-ZR में कंपनी ने कोई भी तकनीकी बदलाव नहीं किया है और इसे फिलहाल बिक रहे मॉडल की तर्ज़ पर 113cc के सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ लॉन्च किया गया है. यामाहा की ‘ब्ल्यू कोर’ तकनीक से लैस है और स्कूटर में लगा इंजन 7 bhp पावर और 8.1 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। स्कूटर को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है और यामाहा ने सिग्नस Ray-ZR में 21-लीटर का स्टोरेज बॉक्स सीट के नीचे दिया है, वहीं 3D जैसे इफैक्ट वाले इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर लगाया गया और ट्यूबलैस टायर्स भी दिए हैं।

 

Created On :   17 March 2018 9:33 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story