तीन पहियों वाली Yamaha Niken की कीमत घोषित

Yamaha Niken Leaning Three-Wheeler Prices Announced In The UK.
तीन पहियों वाली Yamaha Niken की कीमत घोषित
तीन पहियों वाली Yamaha Niken की कीमत घोषित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यामाहा दुनियाभर के सामने जल्द ही अपनी बिल्कुल नई तीन पहियों वाली मोटरसाइकल निकेन पेश करने वाली है। कंपनी ने यूनाइटेड किंगडम में इस बाइक की कीमत घोषित की दी है, यह कीमत 13,499 पाउंड है जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 12.39 लाख रुपये होती है। यामाहा की ये थ्री-व्हीलर इससे पहले कई सारे ऑटो शो में देखी जा चुकी है। ब्रिटेन में ग्राहम इस बाइक को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं जिसके बाद उनके पास कंपनी की तरफ से एक ईमेल आएगा जिसमें उनके द्वारा बुक की गई बाइक का टेंपरेरी अलॉटमेंट की बात लिखी होगी। ऑनलाइन बाइक को बुक करने के बाद ग्राहकों को 14 दिनों के भीतर यामाहा डीलरशिप पर इसकी पुष्टि करनी होगी और बाइक खरीदने की आखरी प्रोसेस पूरी करनी होगी।

 

 

यामाहा निकेन का उत्पादन कंपनी की ही MT-9 को अधार बनाकर किया जा रहा है जिसमें 847cc का इंजन लगाया गया है। यह इंजन 10000 rpm पर 114 bhp पावर और 8500 rpm पर 87.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यामाहा निकेन की सबसे अलग बात है बाइक में लगे पुर्जे और इनमें भी सबसे यूनीक जो है वो है इसके अगले हिस्से में लगे दो टायर्स। जहां यामाहा MT-09 की भार 193 किग्रा है, वहीं निकेन का वजन बढ़ाकर 263 किग्रा कर दिया गया है। गौरतलब है कि ऐसी बाइक्स ज्यादा मात्रा में मौजूद नहीं है लेकिन यह कहना बिल्कुल सही होगा कि यह परफॉर्मेंस बाइक होगी।

 

yamaha niken

 

 

यामाहा के टॉप बॉस ने इस बाइक के उत्पादन पर कहा है कि इस तर्ज पर चलने वाली और भी कई बाइक्स के रिसर्च और डेवेलपमेंट पर काम किया जा रहा है। इससे कंपनी के पास कई ऐसी थ्री-व्हीलर बाइक हों जिसके अगले हिस्से में दो पहिए हों और दोनों पहिए साथ झुकने वाले हों। फिल्हाल इस बाइक की कीमत का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल होगा और इसका मुकाबला करने के लिए भी फिलहाल कोई उपलब्ध नहीं है। बता दें कि यामाहा निकेन के मुकाबले MT-09 की कीमत 8,499 पाउंड है जो भारतीय कीमत में लगभग 9.55 लाख रुपये है।

 

Created On :   21 May 2018 10:03 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story