YAMAHA RAY ZR का रैली एडिशन इंडिया में लॉन्च, जानें कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Yamaha ने इंडिया में RAY-ZR स्ट्रीट स्कूटर का रैली एडिशन लॉन्च किया है। पहली बार इस स्कूटर को 2018 एक्सपो में शोकेस किया गया था। कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर की डिजाइन कंपनी के बाकी वर्ल्ड वाइड लेवल पर बेचे जा रहे स्कूटर्स से लिया गया है। दिल्ली में इस स्ट्रीट स्कूटर की कीमत 57,898 रुपये रखी गई है। दरअसल ये स्कूटर यामाहा के स्टैंडर्ड RAY का अपडेटेड वर्जन है जो स्पोर्ट स्टाइलिंग और नये ग्राफिक के साथ आया है। स्कूटर के फ्रंट में हैडलेंप एप्रॉन के साथ विंग स्टाइल की फेयरिंग दी गई है। जोकि यामाहा MT-09 से ली गई है। वहीं हवा को रोकने के लिए कंपनी ने स्कूटर पर नकल गार्ड भी लगाए हैं। इसके अलावा यामाहा RAY- ZR स्ट्रीट में फुल डिजिटल कंसोल, रोलर रॉकर आर्म भी दिया गया है।
यामाहा इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रॉय कुरियन ने बताया कि ""यामाहा कि सिग्नस RAY ZR स्ट्रीट रैली एडिशन पावर और स्टाइल का सटीक कॉम्बिनेशन है जिससे ये एक बेहतरीन स्कूटर बनती है। यामाहा की पहचान के मुताबिक इस स्कूटर के नए स्ट्रीट रैली एडिशन में उन्नत तकनीक देने के साथ इसे स्टाइलिश बनाया है और जो भी ग्राहक स्पोर्ट स्कूटर में दिलचस्पी रखते हैं वो इसे देखकर काफी खुश होंगे।”
यामाहा का कहना है कि यह स्कूटर जुलाई 2018 के आखरी हफ्ते से डीलरशिप पर मिलना शुरू हो जाएगी। यामाहा सिग्नस रे ZR स्ट्रीट रैली एडिशन दो कलर्स - रैली रैड और रेसिंग ब्ल्यू में उपलब्ध है। यामाहा ने स्कूटर के साथ 113cc का सिंगल-सिलेंडर ब्ल्यू कोर इंजन दिया है जो लगभग 7.2 bhp पावर और 8.1 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। स्कूटर के साथ दिए गए और फीचर्स में 170mm प्रंट डिस्क ब्रेक, 21-लीटर का अंडरसीट स्टोरेज, की स्क्रू और दो लेवल वाली सिंग सीट शामिल है। स्कूटर का इंजन सीवीटी यूनिट से लैस है।
Created On :   18 July 2018 10:50 AM IST