बैडमिंटन : सिंधू के बाद अब मलेशिया मास्टर्स में साइना भी हारीं

Badminton: After Sindhu, Saina also lost in Malaysia Masters
बैडमिंटन : सिंधू के बाद अब मलेशिया मास्टर्स में साइना भी हारीं
बैडमिंटन : सिंधू के बाद अब मलेशिया मास्टर्स में साइना भी हारीं
हाईलाइट
  • साइना को शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में कैरोलिना मारिन ने 21-8
  • 21-7 से हराया

डिजिटल डेस्क, कुआलालम्पुर। मौजूदा विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू के बाद अब लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को भी मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा है। साइना को शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन ने 30 मिनट के भीतर 21-8, 21-7 से हराया। इन दोनों के बीच यह 13वां मुकाबला था। सात बार मारिन विजयी रही हैं।

इससे पहले, सिंधू क्वार्टर फाइनल में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। सिंधू को महिला एकल वर्ग के अंतिम-8 के मुकाबले में चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग ने मात दी। बीते साल खराब फॉर्म से जूझने वाली सिंधू से नए साल में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन यिंग ने सिंधू को साल के पहले टूर्नामेंट के अहम मुकाबले में 21-16, 21-16 से हरा निराश कर दिया। यह मैच 36 मिनट तक चला। यह सिंधू की यिंग के खिलाफ 12वीं हार है। सिंधू सिर्फ पांच बार ही पूर्व नंबर-1 के सामने जीत हासिल कर सकी हैं। सिंधू ने विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में यिंग को ही हराया था।

 

Created On :   10 Jan 2020 10:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story