कोविड-19 : सिंधु ने शिक्षकों की कड़ी मेहनत को किया सलाम

Kovid-19: Sindhu salutes the hard work of teachers
कोविड-19 : सिंधु ने शिक्षकों की कड़ी मेहनत को किया सलाम
कोविड-19 : सिंधु ने शिक्षकों की कड़ी मेहनत को किया सलाम

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। विश्व चैम्पियन भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कोविड-19 के मुश्किल समय में ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाने वाले स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षकों को सलाम किया है। सिंधु ने कहा कि वह उनके काम को सलाम करती हैं और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके प्रयासों को सराहा जाना चाहिए। कोविड-19 के कारण ऑनलाइन पढ़ाना नया चलन बन गया है।

सिंधु ने ट्विटर पर एक वीडियो मैसेज में कहा, आज, मैं अपने कजन से बात कर रही थी। मैंने उससे पूछा कि इस लॉकडाउन में उसकी पढ़ाई कैसी चल रही है तो उसने मुझसे कहा कि वे ऑनलाइन क्लासेस कर रहे हैं और साथ ही उनका सिलेबस भी अच्छा चल रहा है जो अच्छी बात है।

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता ने कहा, उसने बताया कि वह फिजिकल फिटनेस के लिए एक्सरसाइज भी कर रहा है। साथ ही योगा मेडिटेशन और बाकी की एक्सरसाइज भी ऑनलाइन करवाए जा रहे हैं। मैं शिक्षकों की रचनात्मकता सुनकर हैरान रह गई। शिक्षकों ने कितनी जल्दी अपने आपको बदले हुए हालात मुताबिक ढाला और ऑनलाइन क्लासेस देने लगे।

सिंधु ने लिखा, मेरे शिक्षकों ने भी मुझे काफी प्रेरित किया। मैं स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों की शुक्रगुजार हूं। उन सभी ने मुझे प्रेरित किया। हमें उन सभी शिक्षकों को सलाम करना चाहिए जो बिना थके बच्चों की पढ़ाई जारी रखे हुए हैं। भारत के शिक्षक काफी मेहनत कर रहे हैं। हमें उनका शुक्रगुजार होना चाहिए।

 

Created On :   25 Jun 2020 11:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story