Parliament Winter Session: 'देश के सभी संस्थानों पर कब्जा चाहता है RSS, इलेक्शन कमीशन भी...', लोकसभा में चुनाव सुधार को लेकर राहुल गांधी का बड़ा आरोप

देश के सभी संस्थानों पर कब्जा चाहता है RSS, इलेक्शन कमीशन भी..., लोकसभा में चुनाव सुधार को लेकर राहुल गांधी का बड़ा आरोप
लोकसभा में सोमवार को चुनाव सुधार के मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि खादी देश के लोगों की भावना है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में सोमवार को चुनाव सुधार के मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि खादी देश के लोगों की भावना है। उन्होंने कहा, "देश के पहनावे में देश की झलक है। आरएसएस सभी संस्थानों पर कब्जा करना चाहता है। 150 करोड़ हिंदुस्तानियों से मिलकर हमारा देश बना है।"

मैंने चुनाव में गड़बड़ी के सबूत दिए - राहुल गांधी

इस दौरान किरेन रिजिजू के टोकने पर कांग्रेस नेता ने कहा, "मैं वोट चोरी पर ही बोलूंगा। मैं संस्थानों पर कब्जे की बात कर रहा हूं। बराबरी की भावना से आरएसएस को दिक्कत है। मैंने कुछ गलत नहीं बोला है। आज चुनाव आयोग पर भी आरएसएस का कब्जा हो गया है। मैंने चुनाव में गड़बड़ी के सबूत दिए। सत्ता के साथ चुनाव आयोग का तालमेल है।"

राहुल गांधी ने पूछा कि सीजेआई को चुनाव आयुक्त के सलेक्शन से अलग किया गया? उन्होंने कहा, "ये चुनाव आयोग पर कब्जा करना चाहते हैं। बीजेपी लोकतंत्र को क्षति पहुंचाने के लिए चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है। दिसंबर 2023 में सरकार ने कानून बदला जिसके तहत चुनाव आयुक्तों को इम्यूनिटी दी गई।"

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "बीजेपी लोकतंत्र को डैमेज करने के लिए चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है। सीजेआई को सीईसी की नियुक्ति प्रक्रिया से हटाया गया। मैं वहां बैठा था, एक तरफ पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बैठे थे और दूसरी तरफ मैं। किसी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया। दिसंबर 2023 में नियम बदल यह प्रावधान किया कि किसी भी चुनाव आयुक्त को दंडित नहीं किया जा सकता।"

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "चुनाव आयोग ने मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया। हरियाणा का चुनाव चुरा लिया गया। बिहार में एसआईआर के बाद 1।2 लाख डुप्लीकेट फोटो क्यों। डुप्लीकेट वोटर पर चुनाव आयोग ने जवाब नहीं दिया।"

एसआईआर से लेकर हरियाणा में वोट चोरी के मुद्दे पर की चर्चा

राहुल गांधी ने कहा, "बिहार में SIR के बाद भी डुप्लिकेट वोट कैसे थे? चुनाव सुधार आसान है, लेकिन सरकार नहीं चाहती कि इसमें सुधार हो। चुनाव से एक महीने पहले वोटर लिस्ट सभी राजनीतिक दलों को दिया जाए। उस कानून को वापस लिया जाए, जिसमें सीसीटीवी नष्ट करने का प्रावधान है। चुनाव आयुक्त को इम्यूनिटी देने वाला कानून बदला जाए।"

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा के वोटर लिस्ट में एक ब्राजीलियन महिला की फोटो 22 बार छपी है। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोकते हुए कहा कि आप नेता प्रतिपक्ष हैं, गरिमा से बोलें। नहीं तो इस तरह से सदन नहीं चलेगा। आप अपने सदस्यों को गरिमा समझाइए। विरोध का तरीका होता है, लेकिन ये तरीका उचित है क्या।

राहुल गांधी ने कहा कि सीईसी को कंट्रोल करने का क्या मतलब है। उन्होंने कहा, "वह तस्वीरें यहां नहीं दिखाना चाहता, लेकिन यह चुनाव की चोरी का सवाल है। उन्होंने चुनाव आयोग पर प्रूफ के साथ अपने सीधे सवालों के जवाब नहीं देने के लिए चुनाव आयोग को घेरा और कहा, "बिहार में एसआईआर के बाद वोटर लिस्ट में एक लाख 22 हजार डुप्लीकेट फोटो छपी हैं। ऐसे कैसे रह गया। हमने हरियाणा और महाराष्ट्र में वोट चोरी साबित की।"

Created On :   9 Dec 2025 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story