रिया, शोविक से लगातार चौथे दिन सीबीआई की पूछताछ
- रिया
- शोविक से लगातार चौथे दिन सीबीआई की पूछताछ
मुंबई, 31 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक सोमवार को एक बार फिर से केंद्रीय जांच ब्यूरो की विशेष जांच टीम (एसआईटी) के समक्ष एक और दौर की पूछताछ के लिए पेश हुए।
रिया और शोविक लगातार चौथे दिन डीआरडीओ गेस्टहाउस पहुंचे।
एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि उनसे रिया और सुशांत के ब्रेक-अप के बारे में और जब अभिनेत्री को अभिनेता की मौत के बारे में पता चला तो वह कैसे कूपर अस्पताल की मोर्चुअरी में प्रवेश करने में सफल रहीं, इस बारे में पूछताछ की जाएगी।
रिया से ड्रग चैट और फिल्म निर्माता संदीप सिंह के साथ संबंधों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।
पिछले तीन दिनों में 25 घंटे से अधिक समय तक सीबीआई द्वारा उनसे पूछताछ की जा चुकी है। शुक्रवार को उनसे 10 घंटे, शनिवार को सात घंटे और रविवार को आठ घंटे तक पूछताछ की गई।
सीबीआई अब तक सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, निजी कर्मचारियों नीरज सिंह, दीपेश सावंत और अन्य से पूछताछ कर चुकी है।
सीबीआई टीम दो बार कूपर अस्पताल और वाटरस्टोन रिसॉर्ट और सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट का दौरा भी कर चुकी है, जहां वह 14 जून को मृत पाए गए थे।
वीएवी-एसकेपी
Created On :   1 Sept 2020 12:04 PM IST