पिठानी और कुक से पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम सुशांत के बांद्रा वाले फ्लैट पहुंची

CBI team reached Sushants Bandra flat after questioning Pithani and Cook
पिठानी और कुक से पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम सुशांत के बांद्रा वाले फ्लैट पहुंची
पिठानी और कुक से पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम सुशांत के बांद्रा वाले फ्लैट पहुंची

मुंबई, 22 अगस्त (आईएएनएस)। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई की विशेष जांच टीम दिवंगत अभिनेता के फ्लैट पहुंची। इससे पहले सीबीआई की टीम कूपर अस्पताल और बांद्रा पुलिस स्टेशन गई थी, साथ ही बालीवुड अभिनेता के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज सिंह से पूछताछ की।

सूत्रों ने कहा, सीबीआई एसआईटी की विभिन्न टीमें मामले की कई एंगल से जांच कर रही है।

संघीय जांच एजेंसी की एक टीम बांद्रा पुलिस स्टेशन गई और घटना वाले दिन ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी से बातचीत की। साथ ही सुशांत के फ्लैट जाकर वहां का जायजा लिया।

सीबीआई की अन्य टीम कूपर अस्पताल गई, जहां 34 वर्षीय अभिनेता की तीन डॉक्टरों ने ऑटोप्सी की थी।

उसी तरह से, सीबीआई की एक अन्य टीम ने आईएएफ के गेस्टहाउस में सुशांत के कुक नीरज को पूछताछ के लिए बुलाया। सीबीआई टीम यहीं ठहरी हुई है। सीबीआई ने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ की।

सूत्रों ने कहा कि पिठानी से 13 जून के घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की गई। साथ ही सीबीआई पिठानी से यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वारदात के समय कौन-कौन मौजूद था।

शुक्रवार को, सीबीआई ने सुशांत के अन्य स्टॉफ दीपेश सावंत और उसके हाउस मैनेजर मिरांठा और उसके कुक नीरज से पूछताछ की थी। नीरज से सीबीआई ने करीब 5 घंटे तक पूछताछ की थी।

सूत्र ने बताया कि एजेंसी, फोरेंसिक टीम के सदस्यों के साथ बांद्रा स्थित माउंट ब्लैन अपार्टमेंट जाएगी और वहां क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी।

सूत्र ने कहा कि विश्लेषण के लिए फोटोग्राफ और ऑटोप्सी रिपोर्ट फोरेंसिंक टीम के साथ साझा की जाएगी।

शुक्रवार को, संघीय जांच एजेंसी ने दिवंगत अभिनेता के ऑटोप्सी रिपेार्ट के बारे में मेडिकल-कानूनी राय जानने के लिए दिल्ली स्थित एम्स से संपर्क किया।

मुंबई में एजेंसी के सूत्र ने कहा कि सीबीआई सुशांत, उसकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती व अन्य के कॉल डिटेल रिकार्ड की भी जांच करेगी।

इससे पहले गुरुवार शाम को सीबीआई और सीएफएसएल की टीम मुंबई पहुंची थी।

आरएचए/एएनएम

Created On :   22 Aug 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story