नहीं रही 'गुलाबो सिताबो' फेम एक्ट्रेस फारुख जफर, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांसे
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड अदाकारा फारुख जफर का निधन ब्रेन स्ट्रोक से शुक्रवार को हो गया। 89 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांसे ली। बता दें कि, फारुख फिल्म "गुलाबो सिताबो" में अमिताभ बच्चन की को-स्टार रह चुकी है। उन्हें बिग बी की ऑनस्क्रीन बेगम और सुलतान के लिए अच्छी-खासी पहचान मिली थी। अभिनेत्री के निधन की जानकारी उनकी बड़ी बेटी मेहरू जफर ने दी।
मेहरु ने क्या कहा
मेहरु ने अपनी मां को लेकर समाचार एजेंसी पीटीआई से बात की और बताया कि, 4 अक्टूबर को उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कते आ रही थी, जिसकी वजह से हमने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन, तबीयत में सुधार नहीं हुआ और फेफड़ों तक ऑक्सीजन नहीं जा रहा था। शाम 6 बजे मां ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।
My grandmother and wife of Freedom fighter, Ex MLC Mr S.M.Jaffar and Veteran Actress Mrs Farrukh Jaffar passed away today at 7 pm in lucknow . @Nawazuddin_S @amirkingkhan @priyankagandhi @RahulGandhi @ndtv @ndtvindia @TimesNow @RichaChadha @zainabsikander @ pic.twitter.com/Ijwb2rr56e
— Shaaz Ahmad (@shaaz79) October 15, 2021
फारुख जफर के पोते का पोस्ट
दिवंगत अभिनेत्री फारुख जफर के पोते ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और लिखा कि, "मेरी दादी, स्वतंत्रता सेनानी पूर्व एमएलसी एसएम जफर की पत्नी और अनुभवी अभिनेत्री श्रीमती फारुख जफर का आज शाम 7 बजे लखनऊ में निधन हो गया।" मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, शनिवार को ऐशबाग स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे खाक किया जाएगा।
Created On :   16 Oct 2021 1:40 PM IST