मरे हुए लोग बोल नहीं सकते, तो उन पर इल्जाम लगा दो: श्वेता सिंह कीर्ति

If the dead cant speak, blame them: Shweta Singh Kirti
मरे हुए लोग बोल नहीं सकते, तो उन पर इल्जाम लगा दो: श्वेता सिंह कीर्ति
मरे हुए लोग बोल नहीं सकते, तो उन पर इल्जाम लगा दो: श्वेता सिंह कीर्ति
हाईलाइट
  • मरे हुए लोग बोल नहीं सकते
  • तो उन पर इल्जाम लगा दो: श्वेता सिंह कीर्ति

मुंबई, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बॉलीवुड के उन सेलेब्रिटीज पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं, जो अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को अपना समर्थन दे रहे हैं।

अभिनेता की मौत के मामले में ड्रग एंगल की छानबीन कर रहे नारकोटिक्स सेंट्रल ब्यूरो (एनसीबी) ने तीन दिन की पूछताछ के बाद मंगलवार रिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

विद्या बालन, तापसी पन्नू, करीना कपूर खान, अनुराग कश्यप और हंसल मेहता जैसे बॉलीवुड हस्तियों संग दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से लक्ष्मी मांचू जैसे कई कलाकार रिया को अपना समर्थन दे रहे हैं। कुछ लोग लेट्स स्मैश पेट्रीयाकी यानि कि पितृसत्तात्मकता को खत्म करो लाइन को भी पोस्ट कर रहे हैं। मंगलवार को रिया जब एनसीबी ऑफिस पहुंची हुई थी, तो उनकी टी-शर्ट पर यही लाइन लिखी हुई थी।

यह कैप्शन पर कुछ इस तरह से था, रोजेस आर रेड, वायलेट्स आर ब्लू, लेट्स स्मैश पेट्रीयाकी, मी एंड यू।

श्वेता ने अपने भाई सुशांत के लिए इस लाइन में कुछ बदलाव कर इसे कुछ इस अंदाज में पोस्ट किया, रोजेस आर रेड, वायलेट्स आर ब्लू, लेट्स स्टैंड फॉर द राइट, मी एंड यू।

अपने पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, हैशटैगजस्टिसफॉरसुशांतसिंहराजपूत।

सोशल मीडिया पर सुशांत द्वारा गांजे का सेवन किए जाने की बात का जवाब देते हुए उन्होंने आगे लिखा, हम अपने दिमाग का आसानी से इस्तेमाल कर यह पता लग सकते हैं कि ड्रग एंगल के सामने आने के बाद इतने सारे लोग अचानक से अपना समर्थन क्यों देने लगे हैं। चिंता न करें, हम इतने बेवकूफ नहीं है, बस सच बाहर आने दें, फिर देखते हैं ये सपोटर्स कहां जाते हैं।

श्वेता ने यह भी लिखा, मरे हुए लोग बोल नहीं सकते, तो इल्जाम उनके सिर लगा दो। शर्मनाक!! हैशटैगवर्ल्डयूनाइटेडफॉरएसएसआरजस्टिस।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   9 Sept 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story