एक निष्पक्ष जांच की मांग करना हमारा अधिकार : सुशांत की बहन श्वेता

Our right to demand a fair inquiry: Sushants sister Shweta
एक निष्पक्ष जांच की मांग करना हमारा अधिकार : सुशांत की बहन श्वेता
एक निष्पक्ष जांच की मांग करना हमारा अधिकार : सुशांत की बहन श्वेता

मुंबई, 13 अगस्त (आईएएनएस)। सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बुधवार को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए लोगों से अपील करती नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया के इन दोनों ही मंचों पर साझा किए गए अपने इस वीडियो में श्वेता कह रही हैं, हम सीबीआई की जांच के लिए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर खड़े हैं। एक निष्पक्ष जांच की मांग करना हमारा अधिकार है और सच्चाई के सामने आने के सिवाय हमें और कुछ नहीं चाहिए। हैशटैगसीबीआईफॉरएसएसआर, हैशटैगवॉरियर्सफॉरएसएसआर, हैशटैगजस्टिसफॉरसुशांतसिंहराजपूत।

श्वेता ने इस वीडियो में पीएमओ ऑफिस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को टैग भी किया है।

इसी तरह के एक दूसरे पोस्ट में वह हाथों में एक प्लेकार्ड लिए नजर आ रही हैं जिसमें लिखा है, मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं हैशटैगएसएसआर के लिए सीबीआई की अपील करती हूं।

तस्वीर के कैप्शन में श्वेता ने लिखा है, यह सच्चाई के सामने आने का और हमें न्याय मिलने का वक्त है। कृपया सच्चाई को सामने लाने में हमारी और पूरी दुनिया की मदद करें, नहीं तो हम चैन से नहीं जी पाएंगे। हैशटैगसीबीआईफॉरएसएसआर के लिए अपनी आवाज उठाएं।

एएसएन/आरएचए

Created On :   13 Aug 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story