सलमान की प्यार करोना सांग 20 को होगी रिलीज

Salmans Pyar Karona Song 20 to be released
सलमान की प्यार करोना सांग 20 को होगी रिलीज
सलमान की प्यार करोना सांग 20 को होगी रिलीज

मुंबई, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। सुपरस्टार सलमान खान अपने गायन कौशल का प्रदर्शन करने के लिए फिर से तैयार हैं। उन्होंने कोरोनोवायरस लॉकडाउन के बीच लोगों को खुश करने के लिए प्यार करोना नामक गाना पेश किया, जो सोमवार को रिलीज होगी।

सलमान और हुसैन दलाल द्वारा लिखित, प्यार करोना सोमवार को सलमान के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी।

अपने फॉलोअर्स के बीच खबर साझा करते हुए, सलमान ने सोशल मीडिया पर लिखा, मैं अपने हैंडल से पोस्ट कर रहा हूं ताकि आपको पता चल सके कि कल मेरे यूट्यूब चैनल पर मेरा एक गाना रिलीज होने वाला है। आशा करता हूं आपको यह पसंद आएगा।

इसके साथ, सलमान ने गाने के टीजर वीडियो को साझा किया, जिसमें वह प्यार करोना, ऐतरात करोना गाते हुए नजर आ रहे हैं।

इस ट्रैक को साजिद और वाजिद ने तैयार किया है।

Created On :   19 April 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story