छिछोरे की पहली सालगिरह पर सहकलाकारों को याद आए सुशांत
- छिछोरे की पहली सालगिरह पर सहकलाकारों को याद आए सुशांत
मुंबई, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। सुशांत सिंह राजपूत की सुपरहिट फिल्म छिछोरे आज ही के दिन एक साल पहले रिलीज हुई थी और इस मौके पर पर फिल्म के उनके सह-कलाकारों श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा ने उन्हें याद किया।
वरुण ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक बैकड्रॉप में हार्ट साइन और कुछ स्टार साइन के साथ कम्मो लिखी एक तस्वीर पोस्ट की। फिल्म में, वरुण का किरदार सुशांत को कम्मो कहकर बुलाता था।
फिल्म में सुशांत की गर्लफ्रेंड (और अंत में ऑन-स्क्रीन पत्नी) बनीं श्रद्धा ने एक विशेष वीडियो पोस्ट किया जिसमें फिल्म के सेट से सुशांत की तस्वीरें और क्लिप हैं।
श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, प्यारी यादों में..छिछोरे के 1 साल।
नितेश तिवारी निर्देशित, छिछोरे की कहानी सुशांत और इंजीनियरिंग कॉलेज में उनके दोस्तों के समूह के इर्द-गिर्द घूमती है।
इंस्टाग्राम स्टोरी पर उसी वीडियो को शेयर करते हुए, तिवारी ने लिखा, आप हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे।
सुशांत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। वर्तमान में, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) उनकी मौत से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच कर रहे हैं।
वीएवी/जेएनएस
Created On :   6 Sept 2020 2:31 PM IST