Breaking News: आज की बड़ी खबरें 06 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 6 Oct 2025 5:18 PM IST
आईएएनएस-मैटराइज सर्वे हो गया साफ! बिहार चुनाव में इन मुद्दों पर जनता करेगी वोटिंग
चुनाव आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान कराए जाएंगे। पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को 121 सीटों पर होगा, वहीं दूसरे फेज में 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव की तारीख सामने आने के साथ आईएएनएस-मैटराइज का सर्वे भी सामने आया है। सर्वे के मुताबिक, बिहार में एक बार फिर से एनडीए गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है। एनडीए को 243 सीटों में 150-160 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, वहीं इंडी गठबंधन को 70 से 85 सीटें मिलने का अनुमान नजर आ रहा है।
- 6 Oct 2025 4:02 PM IST
CJI बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील राकेश किशोर को छोड़ा गया
CJI बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील राकेश किशोर को छोड़ा गया
- 6 Oct 2025 3:38 PM IST
ओडिशा सरकार में मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कटक झड़प की घटना पर दी प्रतिक्रिया
ओडिशा सरकार में मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कटक झड़प की घटना पर कहा, "स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। हम कटक में सामान्य जीवनशैली को बाधित नहीं होने देंगे। मुझे विश्वास है कि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं होगी। स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी।"
- 6 Oct 2025 3:19 PM IST
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कोर्ट में हुए मामले को लेकर दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "आज का दिन इतिहास में काले दिन के रूप में लिखा जाएगा। मुख्य न्यायाधीश संविधान के रक्षक हैं। उन पर जूता फेंकना कोई छोटी घटना नहीं है। वे इस बात को स्वीकार नहीं कर सकते कि एक दलित भारत का मुख्य न्यायाधीश बना है। यह बाबासाहेब अंबेडकर का सपना था। हम बार-बार बोल रहे हैं कि देश में जाति और धर्म के नाम पर नफरत फैलाई गई है, यह उसी का नतीजा है। वे दलितों और मुसलमानों को गाली समझते हैं। हम दुनिया में अलग-थलग पड़ गए हैं। आप विश्वगुरु बनना चाहते थे, लेकिन भारत ने अपने दोस्त खो दिए हैं।"
- 6 Oct 2025 3:13 PM IST
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने SMS अस्पताल के ICU वार्ड में आग लगने की घटना पर दिया बयान
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने SMS अस्पताल के ICU वार्ड में आग लगने की घटना पर कहा, "यह बहुत दुखद घटना है, हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। मुख्यमंत्री भी कल रात यहां आए थे और जो घायल हुए हैं उन्हें उचित इलाज के लिए भेजा गया है। मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। हम इस घटना के पीछे के कारणों की जांच के लिए एक कमेटी बना रहे हैं। हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।"
- 6 Oct 2025 2:58 PM IST
अचानक बदला बाजार का मूड, IT स्टॉक्स में तगड़ी तेजी... निफ्टी 25000 के पार
शेयर बाजार में अचानक आई तेजी के बीच आईटी और फाइनेंस स्टॉक्स ने मोर्चा संभाल लिया है. सबसे ज्यादा श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस के शेयर में 4.40 फीसदी, टीसीएस में 2.63 फीसदी और अपोलो हॉस्पिटल में 2.84 फीसदी की तेजी देखी जा रही है।
- 6 Oct 2025 2:47 PM IST
'10 साल से लिख रहा हूं Coldrif सिरप, फॉर्मूलेशन देखना मेरा काम नहीं', बोले डॉ. प्रवीण सोनी
Coldrif सिरप से मौतों के बाद छिंदवाड़ा में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को सस्पेंड कर दिया गया है, साथ ही डॉक्टर सोनी और दवा निर्माता कंपनी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।
- 6 Oct 2025 2:37 PM IST
40 साल से प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर को बनाया जा रहा बलि का बकरा, IMA का फूटा गुस्सा, कहा- गलती सिरप बनाने वाली कंपनी की है
IMA ने मांग की है कि डॉ. प्रवीण सोनी को दोषमुक्त किया जाए, संबंधित दोषियों (दवा कंपनी) पर सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में किसी भी डॉक्टर के साथ इस तरह की घटना की न हो।
- 6 Oct 2025 2:27 PM IST
जहरीला कफ सिरप..32 दिन में 15 मासूमों की मौतें
किडनी फेलियर से पिछले 32 दिनों में 15 बच्चों की जान चली गई। मौसमी बीमारी के इलाज के लिए दिया गया सिरप एक के बाद एक बच्चों की जान लेता जा रहा है। कोल्ड्रिफ सिरप से किडनी फेल होने से परािसया ब्लॉक के 11 बच्चे, छिंदवाड़ा शहर के 2 बच्चे, चौरई और पांढुर्ना जिले के सौंसर के एक-एक बच्चे की नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
- 6 Oct 2025 2:18 PM IST
बाबा मेहर शाह दरबार के लोकार्पण समारोह में संघ प्रमुख डा.मोहन भागवत
बाबा मेहर शाह दरबार के लोकार्पण समारोह में रविवार को यहां राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ.मोहन मधुकरराव भागवत ने भारत -पाकिस्तान बटवारे के दौरान सिंधी समुदाय द्वारा अविभाजित भारत को अपनाने के निर्णय की सराहना की।
Created On :   6 Oct 2025 8:04 AM IST












