Breaking News: आज की बड़ी खबरें 31 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 31 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 31 Oct 2025 2:17 PM IST

    उचेहरा थाना अंतर्गत दो बाइकों की भिड़ंत में 4 घायल

    उचेहरा थाना अंतर्गत इचौल के पास दो मोटरसाइकिलों की सीधी भिड़ंत में 4 लोग घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि अनुज पुत्र रामनरेश सेन 19 वर्ष, निवासी इचौल, अपने बड़े भाई गोलू पुत्र 27 वर्ष, के साथ गुरुवार रात को तकरीबन 8 बजे बाइक पर जा रहा था।

  • 31 Oct 2025 2:13 PM IST

    मुश्किल में फंसी टीम इंडिया, गिल के बाद सैमसन भी आउट

    मेलबर्न टी20 में टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही टीम इंडिया मुश्किल में फंसी नजर आ रही है। टीम को को 23 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है। गिल के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे संजू सैमसन 2 रन बनाकर नाथन एलिस का शिकार बने। अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद हैं। 

  • 31 Oct 2025 2:07 PM IST

    ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

    मझगवां थाना अंतर्गत मिचकुरिन के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

  • 31 Oct 2025 2:05 PM IST

    भारत को लगा पहला झटका, गिल 5 रन बनाकर आउट

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। शुभमन गिल 5 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने हैं। भारत का स्कोर 3 ओवर में 22/1 है। अभिषेक शर्मा 15 और संजू सैमसन 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

  • 31 Oct 2025 1:57 PM IST

    उचेहरा थाना अंतर्गत रामवन गमन मार्ग पर सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग मृत

    उचेहरा थाना अंतर्गत रामवन गमन मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन की ठोकर लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार दोपहर को तकरीबन 2 बजे अकहा के पास लगभग 45 वर्षीय युवक सडक़ किनारे बुरी तरह जख्मी हालत में मिला।

  • 31 Oct 2025 1:46 PM IST

    शासकीय मॉडल स्कूल में देर रात बच्चों की तबीयत बिगड़ने का मामला

    जिले के व्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम खड़हूली में स्थित शासकीय मॉडल स्कूल में देर रात बच्चों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार हॉस्टल में खाना खाने के बाद 15 से ज्यादा बच्चों को अचानक खुजली और उल्टी-दस्त जैसे लक्षण होने लगे।

  • 31 Oct 2025 1:37 PM IST

    कोतवाली थाना के मालखाने से 55 लाख नकद व लाखों के जेवरात उड़ाने का मामला

    बालाघाट के कोतवाली थाना के मालखाना से नकद 55 लाख रुपए व लगभग 14 लाख के जेवरात उड़ाने के मामले में पुलिस ने दर्ज एफआईआर में सिवनी के भैरोगंज निवासी गायब प्रधान आरक्षक योगेश राजपूत सहित दो अन्य को भी नामजद आरोपी बनाया है।


  • 31 Oct 2025 1:34 PM IST

    देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव

    मेलबर्न टी20 के लिए मेजबान टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। जोश फिलिप की जगह मैथ्यू शॉर्ट की टीम में वापसी हुई है। वहीं टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कैनबरा टी20 की टीम को ही इस मुकाबले में भी उतारा गया है। 

    ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन - मिच मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन और जोश हेज़लवुड।

    भारत की प्लेइंग इलेवन - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह। 

  • 31 Oct 2025 1:28 PM IST

    ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी टीम इंडिया

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

  • 31 Oct 2025 1:26 PM IST

    एसडीओपी सहित आरोपी पुलिस कर्मियों न्यायिक हिरासत 13 तक बढ़ी

    सतना व कटनी से महाराष्ट्र के नागपुर व जालना ले जाए जा रहे हवाला के 2 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपए की डकैती के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजी गईं एसडीओपी पूजा पांडेय सहित 11 पुलिसकर्मियों की न्यायिक हिरासत आगामी 13 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। इससे पूर्व लोअर कोर्ट ने उन्हें 30 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया था।

Created On :   31 Oct 2025 8:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story