अप्रैल-दिसंबर में जीएसटी कलेक्शन 12 फीसदी बढ़कर 14.97 लाख करोड़ रुपए हुआ
नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि सरकार का जीएसटी कलेक्शन दिसंबर, 2023 में साल-दर-साल 10 फीसदी बढ़कर 1.65 लाख करोड़ रुपए हो गया। इसके साथ ही अप्रैल-दिसंबर 2023 के लिए पूरा जीएसटी कलेक्शन अब 14.97 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 12 प्रतिशत की वृद्धि है।
यह लगातार दसवां महीना है जब मासिक जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया है।
पिछले कुछ वर्षों में मासिक जीएसटी कलेक्शन में वृद्धि हुई है। यह 2017-18 में प्रति माह औसतन 1 लाख करोड़ रुपए से कम था। महामारी से प्रभावित 2020-21 के बाद कलेक्शन तेजी से बढ़कर 2022-23 में औसतन 1.51 लाख करोड़ रुपए हो गया।
बढ़ती आर्थिक गतिविधियों के कारण और अधिक कुशल कर प्रशासन के चलते भी कलेक्शन बढ़ रहा है।
--आईएएनएस
एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Jan 2024 6:48 PM IST