नवंबर तक राजकोषीय घाटा 9.07 लाख करोड़ रुपये

नवंबर तक राजकोषीय घाटा 9.07 लाख करोड़ रुपये
नई दिल्ली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों (अप्रैल-नवंबर) में देश का राजकोषीय घाटा 9.07 लाख करोड़ रुपये या वार्षिक अनुमान का 50.7 प्रतिशत रहा। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

नई दिल्ली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों (अप्रैल-नवंबर) में देश का राजकोषीय घाटा 9.07 लाख करोड़ रुपये या वार्षिक अनुमान का 50.7 प्रतिशत रहा। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

पिछले साल की समान अवधि में राजकोषीय घाटा वार्षिक अनुमान का 58.9 फीसदी था।

सरकार की कुल प्राप्तियां 17.46 लाख करोड़ रुपये रहीं, जबकि अप्रैल से नवंबर में कुल खर्च 26.52 लाख करोड़ रुपये रहा। यह 2023-24 के बजट में निर्धारित लक्ष्य का 64.3 प्रतिशत और 58.9 प्रतिशत है।

राजस्व प्राप्तियाँ 17.20 लाख करोड़ रुपये रहीं, जिनमें कर राजस्व 14.36 लाख करोड़ रुपये था जबकि गैर-कर राजस्व 2.84 लाख करोड़ रुपये था।

कर और गैर-कर राजस्व क्रमशः बजट अनुमान का 61.6 प्रतिशत और 94.3 प्रतिशत था।

इस वित्त वर्ष के लिए 2023-24 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 में राजकोषीय घाटे को 6.4 फीसदी से घटाकर जीडीपी के 5.9 फीसदी पर लाने का लक्ष्य तय किया है। सरकार ने कहा है कि वह लक्ष्य पूरा करने की राह पर है।

--आईएएनएस

एकेजे

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Dec 2023 8:31 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story