आजादपुर मंडी में फिर हुई 250 लोगों की जांच
नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली की आजादपुर मंडी में कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर सोमवार को फिर डॉक्टरों की टीम मंडी पहुंची और करीब 250 लोगों की जांच की गई।
मंडी प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, 250 मजदूर व व्यापारी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उनका टेम्परेचर चेक किया गया। साथ ही, डाक्टरों की टीम लगातार लोगों को जागरूक कर रही है और कोरोना से बचने के उपाय के बारे में भी लोगों को बता रही है।
एशियाई में फलों और सब्जियों की सबसे बड़ी थोक मंडी देश की राजधानी दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में कोरोनावायरस के संक्रमण से एक आढ़ती की मौत होने के बाद अब तक तकरीबन 650 लोगों की जांच की जा चुकी है। वहीं, 50 से ज्यादा लोगों के रक्त के सैंपल लिए जा चुके हैं।
मंडी मंे जाम की समस्या को दूर करने के लिए खाली वाहनों को बुराड़ी ग्राउंड भेजने के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर आजादपुर मंडी एपीएमसी के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने कहा कि सारे प्रबंध बस एक मकसद के लिए किए जा रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो।
उन्होंने कहा कि आज मंडी के बाहर सड़क पर लगने वाला जाम नदारद रहा और मंडी के अंदर भी जाम जैसी कोई समस्या नहीं रही। मालूम हो हिक खाली गाड़ी के प्रवेश को लेकर रविवार को एक गाइडलाइन जारी की गई थी, जिसके तहत सभी खाली गाड़ियों को बुरारी स्थित निरंकारी मैदान पर टोकन देने की व्यवस्था की गई है।
Created On :   28 April 2020 1:00 AM IST