चीन में प्रति व्यक्ति अनाज भंडारण 470 किलो
बीजिंग, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। नए कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनाज के दाम बढ़ने लगे हैं। चीनी राज्य परिषद के अनुसार चीन में अनाज का भंडार पर्याप्त है और चीन में प्रति व्यक्ति अनाज भंडारण 470 किलो बनी हुई है। उधर, दूसरे देशों से सोयाबीन के आयात पर भी प्रभाव नहीं पड़ा है।
चीनी कृषि और ग्रामीण विकास व योजना विभाग के प्रधान वेइ पाइकांग ने कहा कि वर्ष 2010 से चीन में प्रति व्यक्ति के लिए अनाज की मात्रा विश्व की औसत मात्रा से अधिक रही है। वर्ष 2019 में यह मात्रा 470 किलो तक जा पहुंची है जो अंतर्राष्ट्रीय अनाज सुरक्षा लाइन यानी 400 किलो के ऊपर रही है। गत वर्ष चीन का अनाज उत्पादन 66 करोड़ टन तक जा पहुंची। गेहूं और चावल आदि की आपूर्ति पर्याप्त है और इस साल गर्मियों में अनाज की फसल प्राप्त होने की बड़ी संभावना है, इसलिए लोगों को घर में अधिक अनाज खरीद कर रखने की जरूरत नहीं है।
इसके साथ वेइ ने कहा कि चीन दूसरे देशों से बड़ी मात्रा में सोयाबीन का आयात करता है। गत वर्ष सोयाबीन की आयात मात्रा 8 करोड़ 85 लाख टन तक रही। अभी तक सोयाबीन के आयात पर प्रभाव नहीं पड़ा है।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   6 April 2020 10:50 AM IST