ई-नाम से अब तक जुड़ चुकीं 962 मंडियां, 1000 करने का लक्ष्य
नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। कृषि उत्पादों के विपणन का इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म ई-नाम से 177 और मंडियां जुड़ गई हैं जिसके बाद अब इस प्लेटफार्म पर देशभर की 962 कृषि उत्पाद मंडियां आ चुकी हैं। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को राष्ट्रीय कृषि बाजार यानी ई-नाम पर 177 नई मंडियों को जोड़ने के कार्य का शुभारंभ किया।
ई-नाम के साथ जिन 177 मंडियों को सोमवार को जोड़ा गया उनमें 17 मंडियां गुजरात की, 26 हरियाणा की, 54 महाराष्ट्र की, 15 ओडिशा की, 17 पंजाब की और एक जम्मू-कश्मीर, पांच केरल की, 13 तमिलनाडु की और एक पश्चिम बंगाल की मंडी शामिल हैं। इस तरह अब 962 कृषि उत्पाद मंडियों में ई-नाम पर ईलेक्ट्रॉनिक व्यापार आरंभ हो गया है। यह जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान से मिली।
केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने वीडियो कान्फेंसिंग के जरिए नई मंडियों में ई-नाम के जरिए व्यापार कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि ई-नाम को प्रभावी बनाए जाने से किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि ई-नाम किसानों के फायदे के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना है। इससे पहले 17 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 785 मंडियां ई-नाम से जुड़ चुकी थीं और 1.66 करोड़ किसान, 1.30 लाख व्यापारी, 71,911 आढ़ती इसका उपयोग कर रहे थे।
मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, ई-नाम के माध्यम से 708 करोड़ रुपये का डिजिटल भुगतान हो चुका है जिससे 1.25 लाख किसानों को फायदा हुआ है। वर्तमान में अनाज, तिलहन, फाइबर, सब्जी और फल समेत 150 वस्तुओं का ई-नाम पर व्यापार होता है और 1,005 किसान उत्पादक संगठन यानी एफपीओ इस पर पंजीयन करवा चुके हैं।
Created On :   11 May 2020 4:30 PM IST