अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने यस बैंक में 202 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेची

Adani Electricity sold Rs 202 crore stake in Yes Bank
अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने यस बैंक में 202 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेची
अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने यस बैंक में 202 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेची

नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल) ने यस बैंक में 202 करोड़ रुपये मूल्य की अपनी हिस्सेदारी बेच दी है।

एनएसई से प्राप्त आंकड़े के अनुसार, यह बिक्री गुरुवार को एक ओपन मार्केट ट्रांजक्शन के जरिए की गई। एईएमएल ने 15 करोड़ शेयर बेचे, जो यस बैंक में 1.19 प्रतिशत हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका औसत मूल्य 13.45 रुपये प्रति शेयर रहा।

दूसरी तरफ भारतीय जीवन बीमा निगम ने कहा था कि उसने ओपन मार्केट खरीददारी के जरिए अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं।

पिछले सप्ताह मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने उस समय यस बैंक की दीर्घकालिक विदेशी मुद्रा इसुअर रेटिंग को एक बिंदु अपग्रेड कर सीएए1 से बी3 कर दिया था, जब यस बैंक ने जुलाई में एक फालो-ऑन पब्लिक ऑफर में 15,000 करोड़ रुपये जुटा लिए थे।

मूडीज ने कहा कि यस बैंक द्वारा सफलतापूर्वक 50 अरब रुपये की इक्वि टी पूंजी जुटाने से इसकी सॉल्वेंसी मजबूत हुई है और रेटिंग अपग्रेड का यह मुख्य कारण है।

Created On :   7 Aug 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story