अदाणी पोर्ट्स ईरान, पाकिस्तान व अफगानिस्तान से कंटेनर कार्गो को नहीं संभालेगा

Adani Ports will not handle container cargo from Iran, Pakistan and Afghanistan
अदाणी पोर्ट्स ईरान, पाकिस्तान व अफगानिस्तान से कंटेनर कार्गो को नहीं संभालेगा
व्यापार सलाह अदाणी पोर्ट्स ईरान, पाकिस्तान व अफगानिस्तान से कंटेनर कार्गो को नहीं संभालेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अदाणी पोर्ट्स देश के हित में ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाले कंटेनराइज्ड कार्गो को हैंडल नहीं करेगा। अदाणी पोर्ट्स ने एक व्यापार सलाह जारी की कि 15 नवंबर से प्रभावी अदानी पोर्ट्स इन देशों से आने वाले एक्जिम (निर्यात-आयात) कंटेनरीकृत कार्गो नहीं करेंगे।

व्यापार सलाह एपीएसईजेड द्वारा संचालित सभी टर्मिनलों पर लागू होगी, जिसमें किसी भी एपीएसईजेड बंदरगाह पर तीसरे पक्ष के टर्मिनल शामिल हैं, जब तक कि अगली सूचना नहीं दी जाती।

आईएएनएस

Created On :   12 Oct 2021 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story