एयर इंडिया को नया विमान देने के बारे में टाटा से बात चल रही है

Airbus India says In talks with Tata to give new aircraft to Air India
एयर इंडिया को नया विमान देने के बारे में टाटा से बात चल रही है
एयरबस इंडिया एयर इंडिया को नया विमान देने के बारे में टाटा से बात चल रही है
हाईलाइट
  • गत जनवरी में सरकार ने एयरइंडिया की बागडोर टाटा समूह को दी थी

डिजिटल डेस्क,नयी दिल्ली। विमान निर्माता कंपनी एयरबस इंडिया ले सोमवार को बताया कि वह एयर इंडिया को नये विमान एक 350 की आपूर्ति करने के बारे में टाटा समूह से बात कर रही है।

एयरबस इंडिया के अध्यक्ष रेमी माइलार्ड ने यहां एक कार्यक्रम में बताया कि इस बारे में सभी विमानन कंपनियों से बात की जा रही है।

एयर इंडिया के बारे उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी टाटा समूह की अन्य विमनन कंपनियों जैसे विस्तारा और एयरएशिया इंडिया से बात कर रही है।

गत माह टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने कहा था कि टाटा समूह एयर इंडिया को विश्वस्तरीय विमानन कंपनी बनाने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने विमानों के बेड़े को अपग्रेड करने पर भी बात की थी।

गत जनवरी में सरकार ने एयरइंडिया की बागडोर टाटा समूह को दी थी।

एयरबस इंडिया का कहना है कि जी 20देशों में भारत सर्वाधिक उभरता विमानन बाजार होगा। वाइड बॉडी विमान की मांग लगातार बनी हुई है।

अंतर्राष्ट्रीय एयर ट्रैफिक में भारत के 6.2 प्रतिशत की दर विकसित होने का अनुमान है जबकि वैश्विक औसत 3.9 प्रतिशत है।

सोमवार को एयरबसइंडिया ने ए350 विमानों को प्रदर्शित किया। इस विमान में 480 से अधिक यात्री सवार हो सकते हैं। यह विमान बिना रूके 18,000 तक यात्रा कर सकता है।

एयरबस के पास अभी 50 ग्राहकों के 915 ऑर्डर हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   21 March 2022 11:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story