अलायंस एयर बेंगलुरू-गोवा उड़ान शुरू करेगी

Alliance Air to start Bengaluru-Goa flights
अलायंस एयर बेंगलुरू-गोवा उड़ान शुरू करेगी
अलायंस एयर बेंगलुरू-गोवा उड़ान शुरू करेगी

नई दिल्ली, 25 जून (आईएएनएस)। कोविड-19 के प्रकोप के बावजूद एयर इंडिया के पूर्व स्वामित्व वाली सहयोगी इकाई अलायंस एयर पहली जुलाई से बेंगलुरू से मैंसुरू के रास्ते गोवा के लिए उड़ान शुरू करेगी।

विमानन कंपनी के अनुसार, बेंगलुरू से गोवा का एक तरफ का किराया कुल 3,283 रुपये होगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा, एयरलाइन सरकार के सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रही है और नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी सभी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को अपना रही है।

बयान में कहा गया है, आवश्यक एहतियाती उपाय विमान के अंदर और चेक-इन, बोर्डिग और गंतव्य पर पहुंचने के समय किए जा रहे हैं। हर उड़ान के बाद विमान को पूरी तरह डिसइफेक्ट किया जा रहा है।

Created On :   26 Jun 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story