किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी होने को लेकर आश्वस्त : कैलाश चौधरी

Assured to double farmers income by 2022: Kailash Chaudhary
किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी होने को लेकर आश्वस्त : कैलाश चौधरी
किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी होने को लेकर आश्वस्त : कैलाश चौधरी
हाईलाइट
  • किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी होने को लेकर आश्वस्त : कैलाश चौधरी

नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को कहा कि किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी करने का लक्ष्य हासिल करने को लेकर वह आश्वस्त हैं। उन्होंने राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ)के आंकड़े पेश करते हुए बताया कि 2013-14 में किसानों की मासिक औसत आय 6,426 रुपये थी जो 2016-17 में बढ़कर 8,167 रुपये हो गई।

कैलाश चौधरी ने कहा, मैं आश्वस्त हूं कि प्रधानमंत्री द्वारा तय किया गया लक्ष्य निर्धारित समय में हासिल होगा।

कृषि राज्यमंत्री यहां पूसा विज्ञान मेला-2020 के समापन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी करना सरकार की प्राथमिकता है।

कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कई योजनाएं शुरू की है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कृषि का बजट 25,000-30,000 करोड़ रुपये के दायरे में होता था, जबकि अगले साल के लिए कृषि का बजट 1,50,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है। उन्होंने कहा कि पहले किसानों को जितना पांच साल में दिया जाता था उतना बजट मौजूदा सरकार ने सिर्फ एक साल के लिए रखा है।

इस मौके पर नीति आयोग के सदस्य प्रोफेसर रमेश चंद ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर)द्वारा आयोजित किसान मेला की सराहना की जहां तीन दिनों में बीजों की बिक्री 45 लाख रुपये को पार कर गई।

आईसीएआर के महानिदेशक और कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के सचिव त्रिलोचन महापात्रा ने बताया कि हर साल कृषि विज्ञान मेला में 80,000 से अधिक किसान हिस्सा लेते हैं।

Created On :   3 March 2020 6:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story