हवाई ईंधन के दामों में 14.7% की रिकॉर्ड कटौती, पेट्रोल-डीजल से भी कम हुए रेट

हवाई ईंधन के दामों में 14.7% की रिकॉर्ड कटौती, पेट्रोल-डीजल से भी कम हुए रेट
हवाई ईंधन के दामों में 14.7% की रिकॉर्ड कटौती, पेट्रोल-डीजल से भी कम हुए रेट
हाईलाइट
  • कीमतों में की गई कटौती के बाद अब हवाई ईंधन के दाम पेट्रोल और डीजल से भी कम हो गए हैं।
  • तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन की कीमतों में रिकॉर्ड 14.7% की कटौती की है।
  • हर महीने की एक तारीख को ATF के दामों में बदलाव किया जाता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल मार्केट में हवाई ईंधन (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) की कीमतों में आई कमी के बाद मंगलवार को तेल कंपनियों ने भी कीमतों में रिकॉर्ड 14.7% की कटौती की है। कीमतों में की गई कटौती के बाद अब भारत में हवाई ईंधन के दाम पेट्रोल और डीजल से भी कम हो गए हैं। बता दें कि हर महीने की एक तारीख को ATF के दामों में इंटरनेशनल मार्केट और रुपए-यूएस डॉलर एक्सचेंज रेट के आधार पर बदलाव किया जाता है।

तेल कंपनियों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 14.7% (9,990 रु/किलो लीटर) की कटौती के साथ अब हवाई ईंधन का रेट 58,060.97 रुपए प्रति किलो लीटर हो गया है। एक किलो लीटर में 1000 लीटर होते हैं। इस हिसाब से ATF का रेट 58.06 रुपए प्रति लीटर हो गया है। ये दाम पेट्रोल और डीजल के दामों से भी कम है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 68.65 रुपए है। वहीं एक लीटर डीजल की कीमत 62.66 रुपए है। मुंबई की बात करे तो यहां पर एक लीटर पेट्रोल के दाम 74.30 रुपए और एक लीटर डीजल के दाम 65.56 रुपए है।

बता दें कि ATF के दामों में लगातार दूसरी बार कटौती की गई है। इससे पहले 1 दिसंबर को 10.9% या 8327.83 रु/किलो लीटर की कटौती की गई थी। ATF के सस्ता होने से एयरलाइन कंपनियों को थोड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि पिछले साल यानी 2018 में ज्यादातर कंपनियां घाटे में रही है। 

इससे पहले सरकार ने सोमवार को LPG सिलेंडर के दामों में भी बड़ी कटौती करने का ऐलान किया था। सिलेंडरों के दामों में की गई कटौती रात 12 बजे से लागू हो चुकी है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की तरफ से कहा गया है कि 14.2 किलों का सब्सिडी वाला सिलेंडर दिल्ली में 500.90 रुपए की जगह अब 494.99 रुपए में मिलेगा। जबकि गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर के लिए अब 809.50 की जगह 689 रुपए चुकाने होंगे। 

Created On :   1 Jan 2019 11:42 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story