बेरूत बंदरगाह अस्थायी रूप से शुरू: संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता

Beirut harbor temporarily started: UN spokesman
बेरूत बंदरगाह अस्थायी रूप से शुरू: संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता
बेरूत बंदरगाह अस्थायी रूप से शुरू: संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता

संयुक्त राष्ट्र, 20 अगस्त (आईएएनएस)। भीषण धमाकों से क्षतिग्रस्त हुआ द पोर्ट ऑफ बेरूत अब अस्थायी रूप से चालू हो गया है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि 11 से 18 अगस्त के बीच बंदरगाह पर लगभग 9,000 कंटेनर उतारे गए। उसमें से करीब 1,000 टन लोहा, गेहूं समेत अन्य सामान को वहां से हटा कर सही जगह पर भी भेज दिया गया है।

दुजारिक ने कहा, हम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आपातकालीन मानवीय सहायता प्रदान करने और मूल्यांकन करने का काम जारी रखे हुए हैं।

बता दें कि लेबनान अपने भोजन का लगभग 85 प्रतिशत हिस्सा आयात करता है।

हालांकि सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण दो सप्ताह (6 सितंबर तक) के लॉकडाउन की घोषणा की है लेकिन बेरूत विस्फोट के बाद सभी राहत और सहायता कार्य जारी रखने की अनुमति दी जाएगी।

दुजारिक ने कहा कि विस्फोटों के कारण 177 लोग मारे गए और हजारों लोग घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी की हेल्पलाइन पर शरणार्थियों की सहायता के लिए 6,000 से अधिक कॉल आए हैं।

संयुक्त राष्ट्र बाल संरक्षण या यौन और लिंग आधारित हिंसा से संबंधित मुद्दों पर मनो-सामाजिक सहायता, आपातकालीन कार्यों के लिए नकदी, आश्रय किट आदि प्रदान कर रहा है।

Created On :   20 Aug 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story