BigBasket और Grofers दे रहे नौकरी, 20,000 लोगों को मिलेगी जॉब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन किराना प्लेटफॉर्म BigBasket और Grofers अपने गोदामों और सामान की डिलीवरी के लिए 20,000 लोगों को काम पर रखेगी। इसमें BigBasket दस हजार लोगों को हायर करेगी, जबकि Grofers दस हजार लोगों की नियुक्ति करेगी। BigBasket और Grofers दोनों ऑनलाइन प्लेटफॉर्म चाहती है कि लॉकडाउन में उसके पहले के आर्डर की जल्द से जल्द डिलीवरी हो जाए और नया आर्डर भी तुरंत पहुंचाया जा सके।
बिगबास्केट के उपाध्यक्ष ने कहा कि हम अपने गोदामों और सामान की डिलीवरी के लिए 10,000 लोगों को नियुक्त करना चाहते हैं। यह हायरिंग उन सभी 26 शहरों में होगी, जहां हम अपनी सेवाएं देते हैं। बता दें कि देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की वजह से ई-कॉमर्स कंपनियों को आर्डर पहुंचाने में दिक्कत हो रही है।
एक तरफ जहां सरकार ने ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों के माध्यम से खाद्य फार्मास्यूटिकल्स और चिकित्सा उपकरण सहित आवश्यक सामानों की डिलीवरी की अनुमति दी है, लेकिन, कंपनियों के डिलीवरी स्टाफ को पुलिस द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत लगातार मिल रही है। इसके अलावा स्थानीय अधिकारियों की ओर से गोदामों को बंद करने और ट्रक को राज्य की सीमाओं से बहार जाने से रोकने से ई-कॉमर्स कंपनियों का कार्य बाधित हो रहा है।
कुछ कंपनियां लोगों को अपने ऑर्डर रद करने का विकल्प दे रही हैं, और पेंडिंग आर्डर के चलते नए ऑर्डर लेने में भी देरी कर रही हैं। उद्योग के सामने एक और चुनौती गोदामों और रसद के लिए सीमित कर्मचारियों की उपलब्धता है।
कंपनी ने सभी शहरों में ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है, लेकिन क्षमता की कमी के कारण स्लॉट बहुत जल्दी भरे जा रहे हैं। बिगबास्केट ने एक ट्वीट में कहा कि यह अपनी नियोजित क्षमता का लगभग 40 फीसद है।
Created On :   4 April 2020 10:09 PM IST