केंद्र को भारतीय रेलवे वित्त निगम से लाभांश के रूप में 903 करोड़ रुपये प्राप्त होते हैं
- केंद्र को भारतीय रेलवे वित्त निगम से लाभांश के रूप में 903 करोड़ रुपये प्राप्त होते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार को इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरएफसी) और राइट्स लिमिटेड से लाभांश के रूप में क्रमश: 903 करोड़ और 78 करोड़ रुपये मिले हैं। डिपॉर्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (ऊकढअट) ने राइट्स के सचिव तुहिन कांता पांडेय के ट्विटर हैंडल से यह जानकारी ट्वीट की।
इसने बताया कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (आरसीएफएल) से लाभांश ट्रांच के रूप में क्रमश: 503 करोड़ रुपये और 66 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) को सरकार को अपने मुनाफे का 30 प्रतिशत या अपने नेट मूल्य का 5 प्रतिशत, जो भी अधिक हो, का न्यूनतम वार्षिक लाभांश देना होता है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   30 Dec 2022 4:01 PM IST