चीन ने विश्व व्यापार संगठन के सदस्यों से सहयोग मजबूत करने की अपील की

China appeals to WTO members to strengthen cooperation
चीन ने विश्व व्यापार संगठन के सदस्यों से सहयोग मजबूत करने की अपील की
चीन ने विश्व व्यापार संगठन के सदस्यों से सहयोग मजबूत करने की अपील की

बीजिंग, 16 मई (आईएएनएस)। विश्व व्यापार संगठन के परिषद की वीडियो कान्फ्रेंस पर डब्ल्यूटीओ स्थित चीनी स्थाई प्रतिनिधि चांग श्यांग छन ने बताया कि कोविड-19 महामारी से सदस्यों पर अल्पकाल और दीर्घकाल का प्रभाव पड़ा है। वैश्विक संकट में सदस्य आपसी सहयोग और संपर्क मजबूत करने से ही कठिनाई से पार पा सकेंगे ।

उन्होंने कहा कि संकट के निपटारे के लिए चीन तीन सूत्रीय सुझाव पेश करता है। पहला, व्यापार नियंत्रण कदम उठाने से बचना चाहिए। दूसरा, व्यवस्थित रूप से डब्ल्यूटीओ के सामान्य कार्य की बहाली की जाए। तीसरा, विकासशील देशों खासकर अति अविकसित देशों की कठिनाइयों पर कड़ी नजर रखकर लक्षित मदद दी जाए।

च्यांग श्यांग छन ने बताया कि सब से पहले महामारी का प्रहार झेलने वाले देश के नाते चीनी पक्ष अंतरराष्ट्रीय समुदाय से प्रस्तुत समर्थन और मदद का आभारी है। इस के साथ चीन महामारी के वैश्विक मुकाबले के लिए योगदान दे रहा है। इस मार्च और अप्रैल में चीन ने कुल 70 अरब अमेरिकी डालर महामारी विरोधी सामग्री का निर्यात किया और 19 देशों में 21 चिकित्सक विशेषज्ञ दल भेजे हैं।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   17 May 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story