चीन : चिकित्सा सामग्री के निर्यात पर बैन नहीं लगाएगा

China: will not ban medical material exports
चीन : चिकित्सा सामग्री के निर्यात पर बैन नहीं लगाएगा
चीन : चिकित्सा सामग्री के निर्यात पर बैन नहीं लगाएगा

बीजिंग, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय तथा चीनी जनरल कस्टम शासन आदि संस्थाओं की पदाधिकारियों ने कहा कि चीन चिकित्सा सामग्री के निर्यात पर बैन नहीं लगाएगा। चीन अन्य देशों और क्षेत्रों को यथासंभवत: सहायता प्रदान करेगा। साथ ही चीन चिकित्सा सामग्रियों की गुणवता की सख्त जांच करेगा।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के एक पदाधिकारी ने कहा कि चीन महामारी से ग्रस्त देशों और क्षेत्रों को यथासंभव सहायता और मदद देगा। 4 अप्रैल तक 54 देशों और क्षेत्रों ने चीनी कारोबारों के साथ चिकित्सा सामग्री खरीद अनुबंध पर हस्ताक्षर किये और 74 देशों तथा अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने चीन के साथ वाणिज्य क्रय समझौते पर विचार करना शुरू किया।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय आदि द्वारा 31 मार्च को जारी किये गये एक दस्तावेज के अनुसार चिकित्सा मास्क, सुरक्षात्मक कपड़े, वेंटिलेटर, थमार्मीटर आदि को चीनी चिकित्सा उपकरण उत्पाद पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त करना होगा और साथ ही आयातित देश (क्षेत्र) के गुणवत्ता मानकों को पूरा करना होगा।

इस साल के मार्च माह से चीन ने कुल 3.86 अरब मास्क, 3 करोड़ 75 लाख सुरक्षा कपड़े, 16 हजार वेंटिलेटर तथा 28.4 लाख परीक्षण अभिकर्मक आदि का निर्यात किया।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   7 April 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story