बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 59,700 के पार, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (05 अक्टूबर, मंगलवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 445.56 अंकों की तेजी के साथ 59,744.88 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 131.05 अंक की बढ़त के साथ 17,822.30 के स्तर पर बंद हुआ।
पेट्रोल और डीजल आज फिर हुए महंगे, जानें कितनी चुकाना होगी कीमत
आज IOC, SBI लाइफ, ONGC, इंडसइंड बैंक और कोल इंडिया के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं हिंडाल्को, सिप्ला, श्री सीमेंट, सन फार्मा और टाटा कंज्यूमर के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
जबकि बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज IT, मीडिया, फाइनेंस सर्विस, ऑटो, बैंक और प्राइवेट बैंक हरे निशान पर बंद हुए। वहीं PSU बैंक, FMCG, मेटल, फार्मा और रियल्टी लाल निशान पर बंद हुए।
बता दें कि, सुबह बाजार कमजोर वैश्विक संकेतों से गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 72.08 अंक की गिरावट के साथ 59,227.24 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 23 अंकों की गिरावट के साथ 17,668.30 के स्तर पर खुला था।
बिग फैशन फेस्टिवल के लिए मिंत्रा का अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग-डे
जबकि बीते कारोबारी दिन (04 अक्टूबर, सोमवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था और शाम को भी मजबूती के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 533.74 अंकों की तेजी के साथ 59,299.32 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 159.20 अंक की बढ़त के साथ 17,691.25 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   5 Oct 2021 3:50 PM IST