सेंसेक्स 1158 अंक गिरकर 60 हजार के नीचे बंद हुआ, निफ्टी भी फिसला

Closing Bell: Sensex closed below 60 thousand down 1158 points, Nifty also slipped
सेंसेक्स 1158 अंक गिरकर 60 हजार के नीचे बंद हुआ, निफ्टी भी फिसला
क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 1158 अंक गिरकर 60 हजार के नीचे बंद हुआ, निफ्टी भी फिसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (28 अक्टूबर, गुरुवार) भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1158.63 अंकों की गिरावट के साथ 59,984.70 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 353.70 अंकों की गिरावट के साथ 17857.25 के स्तर पर बंद हुआ।

देश के "दिल" में सबसे महंगा पेट्रोल, देश की राजधानी से 10 रुपए का अंत

बता दें कि, सुबह बाजार भारी गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 258.56 अंकों की गिरावट के साथ 60,884.77 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 72.20 अंकों की गिरावट के साथ 18,138.75 के स्तर पर खुला था।

आज दिनभर के कारोबार के बाद श्री सीमेंट्स, इंडसइंड बैंक, लार्सन, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं ONGC, ITC, ICICI बैंक, अदानी पोर्ट्स और कोटक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

टाटा स्टील के कर्मचारी अब अपनी संतानों और आश्रितों को ट्रांसफर कर सकेंगे नौकरी 

जबकि बीते कारोबारी दिन (27 अक्टूबर, बुधवार) बाजार मजबूती के साथ खुला था और शाम को भी मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 206.93 अंकों की गिरावट के साथ 61,143.33 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 57.45 अंकों की गिरावट के साथ 18,210.95 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   28 Oct 2021 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story