Closing Bell : सेंसेक्स 230 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 11550 पर

Closing Bell: Sensex closes 230 points, Nifty at 11550
Closing Bell : सेंसेक्स 230 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 11550 पर
Closing Bell : सेंसेक्स 230 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 11550 पर

डि​जिटल डेस्क, मुंबई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार (26 अगस्त) को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स जहां करीब 230.04 अंक की तेजी के साथ 39073.92 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 77.30 अंक की तेजी के साथ 11549.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ। 

आज बीएसई में कुल 3021 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1679 शेयर तेजी के साथ और 1156 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 186 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। 

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से मिली राहत, जानें आज आपके शहर में क्या है दाम

आज के कारोबार में एफएमसीजी और फार्मा को छोड़कर हर सेक्टर में खरीददारी देखने को मिली है। आटो शेयरों में शानदार तेजी देखी गई। बैंक व फाइनेंशियल सेक्टर में भी खरीददारी है।आल इंडसइंड बैंक टॉप गेनर तो एयरटेल टॉप लूजर हैं। ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में बिकवाली रही है।

आटो इंडेक्स में 1.5 फीसदी के करीब तेजी रही है। बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है। आईटी, मेटल, रियल्टी व फाइनेंशियल इंडेक्स भी आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की मजबूती के साथ 74.30 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।

Created On :   26 Aug 2020 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story