बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 153 अंक चढ़ा, निफ्टी 17 हजार के पार

Closing bell: Sensex rose 153 points, Nifty crossed 17 thousand
बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 153 अंक चढ़ा, निफ्टी 17 हजार के पार
क्लोजिंग बेल बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 153 अंक चढ़ा, निफ्टी 17 हजार के पार
हाईलाइट
  • निफ्टी 27.50 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ
  • सेंसेक्स 153.43 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (29 नवंबर, सोमवार) बबढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 153.43 अंक यानी कि 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 57,260.58 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी 27.50 अंक यानी कि 0.16 फीसदी तेजी के साथ फिर से 17,053.95 के स्तर पर बंद हुआ।  

फ्यूल प्राइज: इस शहर में पेट्रोल की कीमत 82.96 रुपए हुई, जानें आपके शहर के दाम

बता दें कि सुबह बाजार, खुलते ही धड़ाम हो गया था। इस दौरान सेंसेक्स 668 अंक की गिरावट के साथ खुला था। वहीं निफ्टी 248 अंक टूटकर 16,900 के स्तर से नीचे खुला था। 

जबकि बीते सत्र (26 नवंबर, शुक्रवार) में बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई थी। सेंसेक्स 815.71 अंक यानी कि 1.39 फीसदी गिरावट के साथ 57979.38 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 239.60 अंक यानी कि 1.37 फीसदी की गिरावट के साथ 17296.65 के स्तर पर खुला था।

वित्त वर्ष 2022 में कपड़ा क्षेत्र की सालाना बिक्री में सुधार की मजबूत मांग

जबकि शाम को बंद होते समय भी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली।इस दौरान सेंसेक्स 1687.94 अंकों यानी कि 2.87 फीसदी की गिरावट के साथ 57,107.15 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 509.80 अंक यानी कि 2.91 फीसदी की गिरावट के साथ 17026.45 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   29 Nov 2021 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story