तेल आयात बिल में कमी से देश का व्यापार घाटा हो रहा कम

Countrys trade deficit is reducing due to reduction in oil import bill
तेल आयात बिल में कमी से देश का व्यापार घाटा हो रहा कम
प्रभुदास लीलाधर प्राइवेट लिमिटेड तेल आयात बिल में कमी से देश का व्यापार घाटा हो रहा कम
हाईलाइट
  • तेल आयात बिल में कमी से देश का व्यापार घाटा हो रहा कम

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। प्रभुदास लीलाधर प्राइवेट लिमिटेड ने कहा है कि तेल आयात बिल में कमी के कारण अक्टूबर की तुलना में नवंबर में भारत का व्यापार घाटा कम हुआ है। व्यापार घाटा अक्टूबर में 27.58 अरब डॉलर के मुकाबले नवंबर में कम होकर 23.89 अरब डॉलर हो गया। यह जानकारी जबकि प्रभुदास लीलाधर कंपनी के हेड रिसर्च अमनिश अग्रवाल ने दी।

अग्रवाल के अनुसार तेल आयात में 18.2 अरब डॉलर से 15.7 अरब डॉलर तक की गिरावट के चलते व्यापार घाटा कम हुआ।

आयात में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि निर्यात स्थिर रहा।

भारत के निर्यात ने नवंबर में 30 में से 15 क्षेत्रों में वृद्धि दर्ज की और 30 में से 19 क्षेत्रों में आयात में वृद्धि हुई।

तेल आयात वृद्धि घटकर 11 प्रतिशत 15.7 बिलियन डॉलर हो गई।

प्रभुदास लीलाधर की रिपोर्ट में कहा गया है कि गैर-तेल और गैर-सोने का आयात भी 7 फीसदी घटकर 36.7 अरब डॉलर रह गया, जबकि सोने का आयात 23 फीसदी कम हो गया।

रिपोर्ट के अनुसार सेवाओं के व्यापार संतुलन ने लचीलापन दिखाना जारी रखा और नवंबर में 59 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11.1 बिलियन डॉलर हो गया, जबकि निर्यात में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि आयात में 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

माल और सेवाओं सहित कुल व्यापार संतुलन 58.22 बिलियन डॉलर के निर्यात के साथ 10.97 प्रतिशत की दर से बढ़कर 11.1 बिलियन डॉलर हो गया।

प्रभुदास लीलाधर ने कहा कि कुल आयात 69.33 अरब डॉलर था, जो 21 नवंबर के मुकाबले 5.6 फीसदी अधिक है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   19 Dec 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story