उत्पादन कटौती की उम्मीदों से कच्चे तेल में लौटी तेजी

Crude oil rebounded due to expectations of production cut
उत्पादन कटौती की उम्मीदों से कच्चे तेल में लौटी तेजी
उत्पादन कटौती की उम्मीदों से कच्चे तेल में लौटी तेजी

मुंबई, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती कर बाजार में मांग और आपूर्ति के बीच संतुलन बनाने की दिशा में ओपेक और रूस के बीच सहमति बनने की उम्मीदों से अंतर्राष्टरीय बाजार में बुधवार को फिर तेल कीमतों में तेजी लौटी।

बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड में करीब ढाई फीसदी की तेजी बनी हुई थी जबकि अमेरिकी क्र्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट में साढ़े पांच फीसदी की तेजी के साथ कारोबार चल रहा था।

हालांकि बीते सत्र में वैश्विक बाजारों में तेल का दाम नरम रहने के कारण भारतीय वायदा बाजार में कच्चे तेल में गिरावट के साथ कारोबार चल रहा था।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चे तेल के अप्रैल अनुबंध मं पिछले सत्र से 144 रुपए यानी 6.98 फीसदी की कमजोरी के साथ 1920 रुपए प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

वहीं, अंतर्राष्ट्ररीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के जून डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र से 2.51 फीसदी की तेजी के साथ 32.67 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 5.59 फीसदी की तेजी के साथ 24.95 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

बाजार के जानकारों ने बताया कि गुरूवार को ओपेक और गैर-ओपेक देशों के बीच वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली बैठक में अगर ओपेके के प्रमुख उत्पादक सउदी अरब और रूस के बीच तेल के उत्पादन को लेकर सहमति बनती है,तो तेल के दाम में आने वाले दिनों में जोरदार तेजी आएगी।

Created On :   8 April 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story